NEET PG Exam 2025: नीट पीजी परीक्षा का शेड्यूल बदला, एक शिफ्ट में होगा एग्जाम

NEET PG Exam 2025: नीट पीजी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए काम की खबर है. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नीट पीजी परीक्षा के शेड्यूल को लेकर नोटिस जारी की गई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब नीट पीजी परीक्षा का आयोजन एक शिफ्ट में होगा. पहले जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा दो शिफ्ट में होने वाली थी.

By Ravi Mallick | May 30, 2025 5:10 PM
an image

NEET PG Exam 2025: नीट पीजी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए काम की खबर है. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नीट पीजी परीक्षा के शेड्यूल को लेकर नोटिस जारी की गई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब नीट पीजी परीक्षा (NEET PG Exam Date and Time) का आयोजन एक शिफ्ट में होगा. पहले जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा दो शिफ्ट में होने वाली थी.

नीट पीजी 2025 परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर एक ही पाली में किया जाएगा. दो पालियों में परीक्षा आयोजित करने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान आज, 30 मई को सुप्रीम कोर्ट ने एग्जाम एक पाली में आयोजित करने का फैसला सुनाया. एग्जाम का आयोजन 15 जून को सीबीटी मोड में किया जाएगा. पहले परीक्षा दो पालियों में आयोजित करने का शेड्यूल जारी किया गया था.

NEET PG Exam 2025: सीबीटी मोड में पीक्षा

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन को निर्देश दिया कि वह NEET PG 2025 की परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में न करें., बल्कि एक शिफ्ट में सुनिश्चित करें. कोर्ट नेएनबीई को निर्देश दिया कि वह पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए एग्जाम को एक ही शिफ्ट में आयोजित करने की व्यवस्था करे.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 15 जून को होने वाली परीक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के लिए अभी भी समय बचा है. शीर्ष अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि निकाय के पास केंद्रों की पहचान करने के लिए अभी भी पर्याप्त समय है.

NEET PG Exam City Slip: कब जारी होगी सिटी स्लिप?

नीट पीजी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम सिटी स्लिप 2 जून को जारी की जाएगी. सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं जारी की जाएगी. राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर सिटी स्लिप भेजेगा, जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: बिहार पुलिस में इन पदों पर सरकारी नौकरी का मौका, सैलरी 1 लाख से अधिक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version