Patna HC Mazdoor Admit Card 2025 OUT: पटना हाईकोर्ट मजदूर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
Patna HC Mazdoor Admit Card 2025 OUT: पटना हाईकोर्ट ने नियमित मजदूर भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा 22 जून को होगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से हॉल टिकट डाउनलोड करें और दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा में शामिल हों.
By Pushpanjali | June 17, 2025 3:17 PM
Patna HC Mazdoor Admit Card 2025 OUT: अगर आपने पटना हाईकोर्ट में नियमित मजदूर (Regular Court Attendant) पद के लिए आवेदन किया था, तो आपके लिए जरूरी खबर है. पटना उच्च न्यायालय ने इस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
कब होगी परीक्षा?
भर्ती परीक्षा 22 जून, 2025 को आयोजित की जाएगी. यह OMR आधारित (बहुविकल्पीय प्रश्नों वाली) परीक्षा होगी, जो एक ही पाली में पटना के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 171 पद भरे जाने हैं.
जरूरी निर्देश जो आपको जानने चाहिए
परीक्षा की तारीख, समय और केंद्र पहले से तय हैं और इनमें कोई बदलाव नहीं होगा.
एडमिट कार्ड सिर्फ ऑनलाइन उपलब्ध है। यह डाक या किसी अन्य माध्यम से नहीं भेजा जाएगा.
एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा.
उम्मीदवार को पासपोर्ट साइज फोटो निर्धारित स्थान पर चिपकाना होगा.
परीक्षा केंद्र पर आते समय, उम्मीदवार को एक वैध पहचान पत्र की मूल प्रति और उसकी फोटोकॉपी साथ लानी होगी.
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले patnahighcourt.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
होमपेज पर “Recruitment” टैब पर क्लिक करें.
“Regular Court Attendant Exam 2025 Admit Card” लिंक को चुनें.
अपनी लॉगइन जानकारी डालें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.