RRB ALP CBT 2 Exam 2025: किन उम्मीदवारों की परीक्षा अब कब होगी?
- 19 मार्च की पहली पाली में जिनकी परीक्षा हो चुकी है, उन्हें दोबारा परीक्षा देने की जरूरत नहीं है.
- 19 मार्च की दूसरी पाली और 20 मार्च की पहली पाली के उम्मीदवारों की परीक्षा अब 2 और 6 मई को पहली पाली में कराई जाएगी.
यहां पढ़ें RRB के द्वरा जारी ऑफिसियल नोटिस
परीक्षा का पैटर्न (सीबीटी 2): दो पेपर में कुल 175 प्रश्न
सीबीटी 2 परीक्षा कुल 175 mcq प्रकार पर आधारित होगी, जिन्हें दो पेपर – पार्ट ए और पार्ट बी में विभाजित किया जाएगा.
- पार्ट ए में 100 प्रश्न होंगे, जिन्हें हल करने में 90 मिनट लगेंगे. इस भाग के लिए न्यूनतम योग्यता अंक श्रेणी के अनुसार निर्धारित किए गए हैं – सामान्य (यूआर) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 40%, अन्य कमतर वर्ग (ओबीसी-एनसीएल) और अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 30%, जबकि अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए यह सीमा 25% है. भर्ती प्रक्रिया में शॉर्टलिस्टिंग केवल पार्ट ए के अंकों के आधार पर की जाएगी.
- पार्ट बी में कुल 75 प्रश्न होंगे और इसके लिए आवंटित समय 60 मिनट है. इस भाग के लिए सभी ग्रेड के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 35% निर्धारित किए गए हैं. प्रवेश के लिए पार्ट बी अनिवार्य है, हालांकि इसके अंक शॉर्टलिस्टिंग में शामिल नहीं किए जाएंगे.
रिपोर्टिंग समय और एडमिट कार्ड की जानकारी
- पहली पाली के लिए रिपोर्टिंग समय: सुबह 7:30 बजे
- दूसरी पाली के लिए रिपोर्टिंग समय: दोपहर 12:30 बजे
- एग्जाम सिटी स्लिप: परीक्षा से 10 दिन पहले जारी होगी
- एडमिट कार्ड: परीक्षा से 4 दिन पहले उपलब्ध होंगे
पढ़ें: International Sports Day 2025: अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस आज, क्या है थीम, इसका इतिहास और क्यों है यह महत्वपूर्ण
पढ़ें: Books Written By Dr Bhimrao Ambedkar: डॉ अंबेडकर द्वारा लिखी गई ये किताबें, जो हर भारतीय को एक बार जरूर पढ़नी चाहिए
पढ़ें: “मुझे तोड़ लेना बनमाली…” स्वतंत्रता संग्राम के महाकवि, देशभक्ति की प्रखर आवाज माखनलाल चतुर्वेदी को जयंती पर नमन
यह भी पढ़ें: फार्मेसी में है रुचि? कम फीस में बी फार्मा करना है तो भोपाल के ये सरकारी कॉलेज हैं बेस्ट