एसएससी, रेलवे हो या UPSC, बीपीएससी, सभी सरकारी भर्ती परीक्षा (Sarkari Exams) के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का फेज बेहद जरूरी है. इन परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उनके पास जरूरी प्रमाण पत्र और डॉक्यूमेंट्स हैं. एक भी डॉक्यूमेंट की कमी रहने पर आप रेस से बाहर हो सकते हैं.
Sarkari Naukri Important Documents List: नजर डालें जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट पर
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
- ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री और प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- मेडिकल सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- फोटो युक्त आईडी प्रमाण पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि में से एक
Sarkari Naukri Important Documents: सभी डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी
यूपीएससी हो या एसससी इन सभी परीक्षा में शैक्षणिक प्रमाण पत्र जरूर मांगा जाता है, जिससे अप्लाई करने वाले की योग्यता का पता चले. शैक्षणिक प्रमाण पत्र में सबसे निम्न से लेकर सबसे उच्च डिग्री का प्रमाण पत्र और सर्टिफिकेट मांगा जाता है. वहीं इसके अलावा पहचान पत्र मांगा जाता, जिसमें फोटो होनी चाहिए. वहीं इसके अलावा आरक्षित वर्ग वाले कैंडिडेट्स को जाति प्रमाण पत्र देना होता है. वहीं अगर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की कोई मेडिकल हिस्ट्री रही है तो उसके लिए मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करना भी आवश्यक है. हालांकि, कुछ भर्ती परीक्षाओं के तहत कैंडिडेट्स का मेडिकल टेस्ट किया जाता है. वहीं ऐसे कैंडिडेट्स जो दिव्यांग श्रेणी से आवेदन कर रहे हैं, उन्हें दिव्यांग का प्रमाण पत्र देना होता है.
यह भी पढ़ें- WB Teacher Salary: क्या है पश्चिम बंगाल में प्राइमरी शिक्षकों की सैलरी? भत्ते, लीव्स और अन्य सुविधाएं जानकर उड़ जाएंगे होश
यह भी पढ़ें- 20,000 रुपये हर महीने पॉकेट में, BHU में Internship का सुनहरा मौका