Franz Kafka: आज, 3 जुलाई को फ्रांज काफ्का की जयंती है, एक ऐसा लेखक जिसे पढ़ते हुए हम अपने भीतर झांकते हैं. जिनकी पंक्तियां सीधी दिल में उतरती हैं. वे सिर्फ कहानियां नहीं लिखते थे, बल्कि एक ऐसा सच रचते थे जिसे शब्दों से नहीं, संवेदनाओं से समझा जाता है. उनके द्वारा ही लिखी हुई है एक और प्रसिद्ध पंक्ति है, “मुझे शर्म आई जब जाना जिंदगी थी मेला, मैं असली चेहरे के साथ आया था”.
उनकी एक प्रसिद्ध पंक्ति है, “Don’t bend; don’t water it down; don’t try to make it logical; don’t edit your own soul according to the fashion. Rather, follow your most intense obsessions mercilessly.”
(मत झुको, मत बदलो, मत उसे तार्किक बनाने की कोशिश करो, अपनी आत्मा को फैशन के अनुसार मत ढालो. बल्कि, अपने सबसे गहरे जुनून के पीछे निडर होकर चलो. )
Franz Kafka in Hindi: एक चुपचाप जीती जिंदगी
फ्रांज काफ्का का जन्म 3 जुलाई 1883 को प्राग में हुआ. वे एक सामान्य यहूदी परिवार में पले-बढ़े. बचपन से ही वे भीतर से संवेदनशील थे और बाहर से बेहद शांत. उनके पिता सख्त स्वभाव के थे, जिससे काफ्का हमेशा दबाव में रहे. इसी वजह से उन्होंने अपने अंदर की बातें डायरी और कहानियों के जरिए बाहर निकालीं. वे पेशे से एक बीमा कंपनी में काम करते थे, लेकिन असली जिंदगी रात की उस टेबल पर जिंदा होती थी जहां वे अकेले बैठकर लिखते थे.
आइना थीं उनकी रचनाएं
उनकी सबसे प्रसिद्ध रचना ‘मेटामॉर्फोसिस’ (रूपांतरण) है, जिसमें एक आम व्यक्ति एक सुबह जागकर खुद को एक कीड़े के रूप में पाता है. ये अजीब लग सकती है, लेकिन इसके जरिए काफ्का उस इंसान की हालत दिखाते हैं जो समाज की नजर में बेकार हो चुका है. उनकी रचनाओं में तंत्र की कठोरता, अकेलेपन की पीड़ा और अंदर की बेचैनी साफ झलकती है.
“आज उनके जन्मदिन पर, यही सबसे जरूरी बात है,”जो भीतर से उठे, वही तुम्हारा रास्ता हो. बाकी सब आवजें भीड़ हैं. “
पिता की छाया में एक सहमा हुआ बचपन
काफ्का के जीवन पर उनके पिता हरमन काफ्का का बहुत गहरा प्रभाव था, और यह प्रभाव सकारात्मक कम, डर और दबाव वाला ज्यादा था. उनके पिता का स्वभाव बेहद कठोर था, जो बेटे की संवेदनशील आत्मा से बिल्कुल मेल नहीं खाता था.
इस रिश्ते को उन्होंने विस्तार से एक चिट्ठी में लिखा था, ‘Letter to His Father’, जो पढ़ने पर आंखें नम कर देती है. उसमें वे लिखते हैं, “आपने मेरी आत्मा पर वह वजन डाल दिया जो मैं उम्रभर नहीं उठा सका.” यह रिश्ता काफ्का की कहानियों में उस अजीब ताकत की तरह झलकता है जो आम इंसान को धरातल पर लाकर कुचल देती है.
प्रेम था, लेकिन पूरा कभी नहीं हो पाया
काफ्का के जीवन में प्रेम भी था, लेकिन वह भी अधूरा ही रह गया. उनकी सबसे चर्चित प्रेम कहानी रही फेलिस बाउर के साथ. उन्होंने उसे ढेरों खत लिखे, कभी आत्मीय, कभी असहज करने वाले. लेकिन यह रिश्ता अंततः टूट गया.
इसके बाद डोरा डायमंत नाम की युवती उनके जीवन में आईं, जो उनके अंतिम दिनों में साथ रहीं. डोरा के साथ काफ्का ने जीवन की सच्ची आत्मीयता महसूस की, लेकिन वह भी नियति से ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी.
रिश्तों का असर उनकी कहानियों में साफ दिखता है
चाहे पिता की कठोरता हो या प्रेम का अधूरापन, काफ्का की हर रचना में ये भाव साफ झलकते हैं. ‘द ट्रायल’ में वह व्यवस्था से हारता इंसान दिखता है. ‘मेटामॉर्फोसिस’ में वह बेटा है, जो बदलने के बाद परिवार से बेगाना हो जाता है.
काफ्का की कहानियां असल में उनके मन की डायरी हैं, जिनमें रिश्तों की उलझन, प्यार की बेचैनी और आत्मा की गहराई एक साथ सांस लेती हैं. आज जब हम काफ्का को याद करते हैं, तो उनका लिखा हर शब्द हमें यही सिखाता है, खुद को मत बदलो, न रिश्तों के डर से, न दुनिया के चलन से. जो भीतर से आवाज उठे, वही तुम्हारा सच है.
मिलेना
काफ्का का रिश्ता मिलेना जेसेंस्का से बहुत गहरा और आत्मिक था, भले ही वे कभी पति-पत्नी नहीं बने. मिलेना एक चेक पत्रकार, अनुवादक और लेखिका थीं. जब उन्होंने काफ्का की रचनाओं का जर्मन से चेक भाषा में अनुवाद करना शुरू किया, तभी दोनों के बीच पत्रों का सिलसिला शुरू हुआ. यही पत्र, “Letters to Milena” के नाम से आज प्रकाशित हैं, काफ्का के सबसे भावुक और निजी विचारों को उजागर करते हैं.
काफ्का ने मिलेना से कभी जिंदगी भर साथ निभाने का वादा नहीं किया, क्योंकि उन्हें लगता था कि उनका बीमार और भावुक मन किसी और की जिंदगी बोझ न बन जाए. लेकिन मिलेना को उन्होंने दिल की सबसे सच्ची बातें लिखीं, बिना किसी डर, बिना किसी बनावट के.
इन खतों में वे कभी आशा करते हैं, कभी खुद से नफरत करते हैं, और कभी मिलेना को दुनिया से अलग सबसे करीबी इंसान मानते हैं. “एक जगह वे लिखते हैं,”तुम मेरी आत्मा की वह चुप जगह हो, जहां कोई और नहीं पहुंच सकता.”
जो खुद नहीं चाहता था प्रसिद्धि, वही बन 20वीं सदी का कालजयी लेखक
फ्रांज काफ्का का जीवन जितना शांत और संघर्षपूर्ण था, उनकी लेखनी भी उतनी ही गहरी और दर्द से भरी थी. लेकिन जो बात सबसे चौंकाने वाली है, उन्होंने कभी नहीं चाहा कि उनकी कहानियां प्रकाशित हों. अपने आखिरी दिनों में उन्होंने अपने सबसे करीबी दोस्त और लेखक मैक्स ब्रॉड को साफ शब्दों में कहा था कि, “मेरे मरने के बाद मेरी सभी रचनाएं जला देना. “
काफ्का को लगता था कि उनकी कहानियां अधूरी हैं, गलत हैं, और शायद पढ़ने लायक नहीं हैं. वे अपनी ही लिखी बातों को लेकर हमेशा संशय में रहते थे. उनकी आत्मा इतनी संवेदनशील थी कि वह अपने शब्दों के बोझ को भी पूरी तरह सह नहीं पाई.
लेकिन उनके दोस्त मैक्स ब्रॉड ने उनकी इच्छा को नहीं माना. काफ्का की मृत्यु के बाद, मैक्स ने उनकी कहानियों, डायरी, अफोरिज्म और उपन्यासों को संपादित करके प्रकाशित करवाया. यही वह मोड़ था जिसने काफ्का को 20वीं सदी का सबसे प्रभावशाली लेखक बना दिया.
आज हम जो “The Trial”, “The Castle”, “Metamorphosis”, “Letter to His Father”, और “Letters to Milena” जैसी रचनाएं पढ़ते हैं, वो सब उनकी मृत्यु के बाद सामने आईं.