History 24 June 2004: आज ही के दिन से शुरू हुई थी राष्ट्रीय टेलेक्स सेवा

Aaj Ka Itihaas: इतिहास के पन्‍नों में 24 जून के नाम कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं. आज ही के दिन डाक एवं टेलीग्राफ विभाग ने राष्ट्रीय टेलेक्स सेवा की शुरुआत की थी.

By Shaurya Punj | June 24, 2024 11:05 AM
an image

हर दिन किसी ना किसी मायने में खास होता है. इतिहास के पन्नों को पलटकर देखेंगे तो आज 24 जून के दिन भी कई ऐसी नहीं चीजों हुई होंगी, जैसे  24 जून को ही राष्ट्रीय टेलेक्स सेवा की शुरुआत हुई थी. हम आपको यहां बताने जा रहे हैं देश और दुनिया में आज के दिन 24 जून को हुए कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में सिलसिलेवार ब्यौरा

1206 : दिल्ली सल्तनत के पहले सुल्तान कुतबुद्दीन ऐबक की लाहौर में हुई थी ताजपोशी.
1564 : भारत की महान वीरांगना महारानी दुर्गावती मुगलों से जंग के दौरान शहीद हुई.
1793 : आज ही के दिन फ्रांस ने पहली बार रिपब्लिकन संविधान अपनाया था.
1963 : डाक एवं टेलीग्राफ विभाग ने राष्ट्रीय टेलेक्स सेवा की शुरुआत की.
1966 : मुम्बई से न्यूयार्क जा रहे एयर इंडिया के विमान के स्विट्जरलैंड के माउंट ब्लैंक में दुर्घटनाग्रस्त हुई. इसमें 117 लोगों की हुई थी मौत.
1975 : न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में 113 लोगों की मौत.
1980 : भारत के चौथे राष्ट्रपति वी. वी. गिरि का निधन.
2010 : विंबलडन में टेनिस इतिहास का सबसे लंबा मैच 11 घंटे पांच मिनट तक चला. यह ऐतिहासिक मैच अमेरिका के जॉन इसनर और फ्रांस के निकोलस माहूत के बीच खेला गया था.
2023: वैग्नर ग्रुप ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस सरकार के खिलाफ बगावत की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version