Chandra Shekhar Azad Jayanti 2024: चंद्रशेखर आजाद की जयंती आज, यहां देखें उनके जज्बों से भरें कोट्स
Chandra Shekhar Azad Jayanti 2024: आज चंद्रशेखर आजाद की जयंती है. इस खास मौके पर हम शेयर कर रहे हैं उनके प्रेरणादायक कोट्स
By Shaurya Punj | July 23, 2024 9:05 AM
Chandra Shekhar Azad Jayanti 2024: चंद्रशेखर तिवारी, जिन्हें चंद्रशेखर आज़ाद के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय क्रांतिकारी थे. उनका जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्य प्रदेश के भाभा गाँव में हुआ था और आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें काशी विद्यापीठ बनारस भेजा गया था. भारत के असहयोग आंदोलन के दौरान वे सिर्फ़ 15 साल के थे और इतनी कम उम्र में ही राष्ट्रीय आंदोलन का हिस्सा बनने में उन्हें कोई हिचकिचाहट नहीं हुई. स्वतंत्रता आंदोलन में उन्होंने उग्र युवाओं का एक समूह संगठित किया और उसका हिस्सा बने. असहयोग आंदोलन के स्थगित होने के बाद वे निराश हो गए और राम प्रसाद बिस्मिल द्वारा गठित हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (HRA) में शामिल हो गए. यहां देखें उनके प्रेरणादायक कोट्स
‘चिंगारी आजादी की सुलगती मेरे जिस्म में हैं. इंकलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं. मौत जहां जन्नत हो यह बात मेरे वतन में है. कुर्बानी का जज्बा जिंदा मेरे कफन में है.’ चंद्र शेखर आजाद