1. हाल ही में किस IIT संस्थान ने एशिया की पहली वैश्विक हाइपरलूप प्रतियोगिता की मेजबानी की है?
Ans. आईआईटी मद्रास
2. हाल ही में वियतनाम की संसद ने किस देश के साथ 8 बिलियन डॉलर के रेल संपर्क को मंजूरी दी है?
Ans. चीन
3. हाल ही में RBI ने सिटीबैंक पर कितने लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है?
Ans. 39 लाख रुपये
4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पहला हरित बजट प्रस्तुत किया गया है?
Ans. राजस्थान
5. हाल ही में किस मंत्रालय ने बैराइट, फेल्सपर, अभ्रक और क्वार्द्ज को प्रमुख खनिजों के रूप में वर्गीकृत किया है?
Ans. खान मंत्रालय
6. हाल ही में किसने दिल्ली में पहले SOUL सम्मेलन का उद्घाटन किया है?
Ans. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
7. हाल ही में किस तारीख को ‘विश्व सामाजिक न्याय दिवस’ मनाया गया है?
Ans. 20 फरवरी
8. हाल ही में कौन-सा देश चीन के बाद डिजिटल लाइसेंसिंग प्रणाली लागू करने वाला विश्व का दूसरा देश बना है?
Ans. भारत
9. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बॉम्बे हाईकोर्ट में कितने स्थायी न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी दी है?
तीन
10. हाल ही में कहां पहली बार ट्रांसजेंडर्स का पहला अखिल भारतीय सम्मेलन आयोजित किया गया?
अजमेर
Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले
Also Read: Sarkari Naukri: 10वीं पास के लिए CISF में नौकरी पाने का शानदार मौका, 70 हजार तक मिलेगा वेतन
संबंधित खबर
कितने साल में बना था लाल किला? जानिए शाहजहां के इस सपने पर कितना खर्च हुआ था
बादल फटते ही क्यों बह जाती हैं जिंदगियां? जानिए कितने लीटर पानी लाता है एक Cloudburst
Partition 1947: बंटवारे के समय कितने हिंदू पहुंचे पाकिस्तान और कितने मुसलमान रह गए भारत में? आंकड़े हैरान कर देंगे
लाल किले पर ही क्यों फहराया जाता है तिरंगा? 15 अगस्त से पहले जानें 1947 से आज तक की कहानी