कौन है दुनिया का सबसे बड़ा हथियार खरीदार?
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में हथियारों का सबसे बड़ा खरीदार देश अमेरिका है.
- अमेरिका की हिस्सेदारी ग्लोबल एक्सपोर्ट में 43% तक पहुंच चुकी है.
- अमेरिका ने 2020-24 के बीच 107 देशों को हथियार बेचे.
- पहली बार ऐसा हुआ है कि अमेरिका ने मिडिल ईस्ट से ज्यादा हथियार यूरोप को बेचे.
दूसरी ओर, रूस के हथियार निर्यात में भारी गिरावट आई है—करीब 64%. इसका बड़ा कारण रूस-यूक्रेन युद्ध और वैश्विक प्रतिबंध हैं, जिनकी वजह से कई देशों ने रूस से दूरी बना ली है.
भारत की क्या स्थिति है?
भारत हथियारों का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार देश है.
- 2020-24 के बीच भारत ने ग्लोबल मार्केट से 8.3% हथियार खरीदे.
- हालांकि 2015-19 की तुलना में भारत का आयात 9.3% घटा है, जो आत्मनिर्भरता की दिशा में एक कदम है.
- भारत ने हाल ही में फिलीपींस, वियतनाम और आर्मेनिया जैसे देशों को कुछ रक्षा उपकरण निर्यात भी किए हैं.
सबसे ज्यादा हथियार खरीदने वाला देश कौन?
वर्तमान समय में यूक्रेन दुनिया का सबसे बड़ा हथियार खरीदार है.
- 2015-19 की तुलना में 2020-24 के दौरान यूक्रेन ने 100 गुना ज्यादा हथियार खरीदे.
- भारत इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.
Also Read: Success Story: शिक्षक की सोच ने बदली किस्मत, एक विला से बना 110 करोड़ का साम्राज्य
Also Read: Success Story: गोद में बच्चा, हाथ में किताब, मां ने यूं रचा UPSC में इतिहास