Airline Staff: आधा भारत नहीं जानता प्लेन में Pilot के अलावा कितना होता है स्टाफ? जान जाएगा तो कहलाएगा GK मास्टर
Airline Staff: जब हम फ्लाइट में बैठते हैं तो हमें लगता है कि सिर्फ पायलट विमान चला रहा है. लेकिन सच्चाई ये है कि फ्लाइट ऑपरेशन के लिए कैबिन क्रू, इंजीनियर, ATC और ग्राउंड स्टाफ की पूरी टीम काम करती है. जानिए इस टीम के रोल और ट्रेनिंग से जुड़ी अहम जानकारी.
By Shubham | July 6, 2025 7:59 PM
Airline Staff in India: जब हम हवाई यात्रा करते हैं तो हमें अक्सर लगता है कि सिर्फ दो पायलट मिलकर प्लेन को उड़ाते हैं. लेकिन हकीकत इससे कहीं बड़ी है. एक फ्लाइट को सफल बनाने के लिए पायलट के अलावा भी कई लोग (Airline Staff in India) काम करते हैं. ये सभी मिलकर हमारी यात्रा को सुरक्षित और आरामदायक बनाते हैं. इस लेख में जानिए कि एक कमर्शियल फ्लाइट में कितने लोग काम करते हैं, उनका रोल क्या होता है और उन्हें क्या ट्रेनिंग दी जाती है.
पायलट और को-पायलट (Airline Staff in India)
कैप्टन (Captain): विमान की पूरी जिम्मेदारी कैप्टन के पास होती है. वो उड़ान से जुड़े हर निर्णय लेते हैं.
फर्स्ट ऑफिसर (First Officer): ये को-पायलट होते हैं जो कैप्टन की मदद करते हैं और जरूरत पड़ने पर खुद विमान उड़ाते हैं.
लॉन्ग फ्लाइट्स में: तीसरे पायलट को रिलीफ पायलट कहा जाता है, जो बाकी पायलट्स को ब्रेक देता है.
कैबिन क्रू: सुरक्षा और सुविधा का ध्यान (Airline Staff in India)
फ्लाइट के आकार पर निर्भर करते हुए 4 से 16 तक कैबिन क्रू मेंबर होते हैं.
इनका मुख्य काम यात्रियों की सेवा और सुरक्षा सुनिश्चित करना होता है.
इन्हें इमरजेंसी हैंडलिंग, मेडिकल फर्स्ट एड, और फ्लाइट प्रोटोकॉल की ट्रेनिंग दी जाती है.
एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर (AME): उड़ान से पहले की तकनीकी जांच और ये इंजीनियर हर फ्लाइट से पहले विमान की स्थिति चेक करते हैं. इनकी मंजूरी के बिना कोई प्लेन उड़ नहीं सकता.