Glucon D में D का मतलब (Glucon D in Hindi)
रिपोर्ट्स और रिसर्च के अनुसार, Glucon D में D का मतलब Dextrose होता है. एक प्रकार की सरल चीनी (simple sugar) होती है, जो शरीर को तुरंत ऊर्जा देने का काम करती है. इसका वैज्ञानिक नाम Glucose Monohydrate है. जब शरीर में थकावट, कमजोरी या डीहाइड्रेशन महसूस होता है, तो Dextrose उसे तेजी से ठीक करता है. Glucon D में मौजूद Dextrose सीधे ब्लड स्ट्रीम में जाकर एनर्जी पहुंचाता है. यही कारण है कि इसे “इंस्टेंट एनर्जी ड्रिंक” कहा जाता है.
यह भी पढ़ें- Airline Staff: आधा भारत नहीं जानता प्लेन में Pilot के अलावा कितना होता है स्टाफ? जान जाएगा तो कहलाएगा GK मास्टर
Glucon D का वैज्ञानिक फॉर्मूला (Glucon D in Hindi)
छात्रों के लिए Glucon D का वैज्ञानिक फॉर्मूला समझना जरूरी है क्योंकि उनसे इसके बारे में पूछा जा सकता है. Glucon D में सिर्फ Dextrose ही नहीं बल्कि इसमें Calcium, Phosphorus, Vitamin D और कई जरूरी मिनरल्स होते हैं. ये सभी मिलकर शरीर को मजबूत बनाने और इम्यून सिस्टम को बेहतर करने में मदद करते हैं. इसका फार्मूला ऐसा है कि यह तेजी से असर करता है और गर्मी के दिनों में शरीर को तरोताजा रखता है.
नोट- Glucon D in Hindi में डी की मीनिंग की जानकारी पूरी तरह से रिपोर्ट और रिसर्च के आधार पर दी जा रही है. प्रभात खबर की टीम ने इसमें खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.