Flight Safety Check: आपकी फ्लाइट कितनी पुरानी है? सफर से पहले ऐसे लगाएं पता
Flight Safety Check: हाल ही में फ्लाइट क्रैश और इमरजेंसी लैंडिंग की घटनाओं के बाद लोग फ्लाइट की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गए हैं. जानिए कैसे आप अपने विमान की उम्र और हालत की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं, वो भी बड़ी आसानी से.
By Pushpanjali | June 24, 2025 9:21 AM
Flight Safety Check: हाल के दिनों में अहमदाबाद प्लेन क्रैश जैसी घटनाओं ने हवाई यात्रियों के बीच चिंता बढ़ा दी है. कई विमानों में तकनीकी खामी के चलते फ्लाइट्स को या तो कैंसिल करना पड़ा है या इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। इसका सीधा असर यात्रियों की संख्या पर भी पड़ रहा है. ऐसे में अगर आप भी विमान से यात्रा करने जा रहे हैं, तो यह जानना बेहद जरूरी हो गया है कि वह प्लेन कितना पुराना है, ताकि आप सुरक्षित सफर कर सकें.
क्यों जानना जरूरी है प्लेन की उम्र?
जिस तरह से गाड़ियों का मैन्युफैक्चरिंग ईयर और रजिस्ट्रेशन होता है, उसी तरह प्लेन की भी एक तय सेवा अवधि (Service Life) होती है. आमतौर पर एक कॉमर्शियल एयरक्राफ्ट की उम्र 20 से 24 साल तक मानी जाती है. इसके बाद उसका मेंटेनेंस खर्च बढ़ जाता है और ऑपरेशन भी जोखिम भरा हो सकता है.
ऐसे करें पता– प्लेन कितना पुराना है?
Flightradar24 एक ऐसा पोर्टल है, जहां से आप किसी भी उड़ान की डिटेल्स चेक कर सकते हैं. जानें स्टेप-बाय-स्टेप चेक करने का तरीका:
Flightradar24 वेबसाइट या ऐप खोलें.
अपनी फ्लाइट का नाम या कोड दर्ज करें.
फ्लाइट आइकन पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर उड़ान की डिटेल्स दिखेंगी.
नीचे स्क्रॉल करने पर रजिस्ट्रेशन नंबर और एयरक्राफ्ट की उम्र दिखाई देगी.
पुराने विमान क्यों होते हैं खतरनाक?
पुराने विमानों में बार-बार मेंटेनेंस की जरूरत पड़ती है, जिससे उनकी विश्वसनीयता कम हो जाती है. ऐसे प्लेन की उड़ान के दौरान खराबी आने की संभावना बढ़ जाती है.