India vs Pakistan Administration: भारत में कैसे बनते हैं IAS-IPS?
भारत में IAS (Indian Administrative Service) और IPS (Indian Police Service) बनने के लिए UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा देनी होती है. यह परीक्षा तीन चरणों में होती है:
- प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
- मुख्य परीक्षा (Mains)
- साक्षात्कार (Interview)
- ऑल इंडिया रैंक (AIR) के आधार पर सर्विस का अलॉटमेंट होता है.
- IAS और IPS भारत के संविधान के तहत अखिल भारतीय सेवा (All India Services) में आते हैं.
यह भी पढ़ें- Delhi University में कितने स्कोर पर मिलेगा Admission? Hindu College और Miranda House के लिए CutOff
पाकिस्तान में कैसे बनते हैं Civil Servant?
पाकिस्तान में सिविल सर्विस जॉइन करने के लिए CSS (Central Superior Services) एग्जाम देना होता है, जिसे FPSC (Federal Public Service Commission) आयोजित करती है.
- CSS परीक्षा के चरण: Written Exam (12 पेपर) – जिसमें 6 अनिवार्य और 6 वैकल्पिक विषय होते हैं.
- Psychological Assessment
- Interview/Viva-Voce
पाकिस्तान में CSS पास करने के बाद उम्मीदवारों को विभिन्न ग्रेड (BS-17 से शुरू) में नियुक्त किया जाता है. पोस्टिंग इस प्रकार है-
- Pakistan Administrative Service (PAS)
- Police Service of Pakistan (PSP)
- Foreign Service of Pakistan (FSP).
यह भी पढ़ें- IT-CSE ही नहीं, बीटेक में इस ब्रांच से मिलेगा करोड़ों का पैकेज! मिल गया Admission तो लाइफ सेट
नोट- India vs Pakistan Administration की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. प्रभात खबर की टीम ने इसमें कुछ नहीं जोड़ा है.