एक हमला, कोई सबूत नहीं! दुश्मन थर-थर कांपते हैं…दुनिया की सबसे खौफनाक एजेंसी का क्या है सच?

Israel Intelligence Mossad: इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद (Mossad) सिर्फ एजेंसी नहीं, दुश्मनों के लिए काल बन चुकी है. इसका काम है – चुपचाप घुसना, मिशन पूरा करना और बिना कोई सबूत छोड़े लौट जाना. चाहे युगांडा हो या ईरान, Mossad ने दिखाया है कि छोटा देश भी दुनिया की सबसे घातक एजेंसी बना सकता है.

By Shubham | June 20, 2025 3:29 PM
an image

Israel Intelligence Mossad in Hindi: दुनिया में कई खुफिया एजेंसियां हैं लेकिन कुछ ऐसी होती हैं जिनका नाम ही दुश्मन के लिए चेतावनी बन जाता है. इजरायल की Mossad (मोसाद) उन्हीं में से एक है. यह एजेंसी गुप्त ऑपरेशनों के लिए जानी जाती है. जहां भारत की RAW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) और अमेरिका की CIA (सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी) भी बेहद प्रभावशाली हैं वहीं Mossad की रणनीति, सटीकता और गुप्तता इसे सबसे अलग और शक्तिशाली बनाती है. अभी इस एजेंसी की खूब चर्चा हो रहा है. इसलिए जानते हैं Israel Intelligence Mossad के बारे में विस्तार से.

Israel Intelligence Mossad: दुश्मन को घर में मारने वाली एजेंसी

  • स्थापना: 1949
  • मुख्यालय: तेल अवीव, इजरायल
  • मिशन: गुप्त निगरानी, आतंकवाद पर सटीक वार, खुफिया जानकारी का संग्रहण

प्रसिद्ध ऑपरेशन्स (Israel Intelligence Mossad)

  • ऑपरेशन एंथेबे (1976)
  • ईरान में वैज्ञानिकों की रहस्यमयी हत्याएं
  • म्यूनिख ओलंपिक हमलावरों का सफाया

Mossad की खासियत (Israel Intelligence Mossad)

  • छोटे लेकिन खूब प्रशिक्षित एजेंट
  • नागरिकों जैसे एजेंट्स की तैनाती
  • मिशन में असफलता नहीं होती
  • मिलिट्री और इंटेलिजेंस का तालमेल.

यह भी पढ़ें- Dangerous Timezone: जब Breakfast और Dinner साथ में! Google को भी कन्फ्यूज करता है भारत से 5 गुना बड़े देश का टाइम जोन

RAW vs 🇺🇸 CIA vs 🇮🇱 Mossad: किसका क्या काम?

एजेंसीदेशताकतसीमाएं
RAWभारतआतंकवाद पर सटीक रणनीतिअंतरराष्ट्रीय नेटवर्क सीमित
CIAअमेरिकाटेक्नोलॉजी और ग्लोबल पहुंचराजनीतिक हस्तक्षेप अधिक
Mossadइजरायलसटीकता, तेजी और खुफिया कवरसीमित आकार लेकिन असरदार

Mossad क्यों सबसे खास है? (Israeli Intelligence Mossad)

जहां RAW और CIA बड़े नेटवर्क और संसाधनों से काम करते हैं, Mossad कम संसाधनों में सटीक और साहसी ऑपरेशनों के लिए जानी जाती है. यही वजह है कि इजरायल की यह एजेंसी एक मिसाल और दुश्मनों के लिए खौफ का नाम बन चुकी है.

नोट- Israel Intelligence Mossad की जानकारी रिसर्च और रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है. इस स्टोरी में प्रभात खबर की टीम ने खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version