एक हमला, कोई सबूत नहीं! दुश्मन थर-थर कांपते हैं…दुनिया की सबसे खौफनाक एजेंसी का क्या है सच?
Israel Intelligence Mossad: इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद (Mossad) सिर्फ एजेंसी नहीं, दुश्मनों के लिए काल बन चुकी है. इसका काम है – चुपचाप घुसना, मिशन पूरा करना और बिना कोई सबूत छोड़े लौट जाना. चाहे युगांडा हो या ईरान, Mossad ने दिखाया है कि छोटा देश भी दुनिया की सबसे घातक एजेंसी बना सकता है.
By Shubham | June 20, 2025 3:29 PM
Israel Intelligence Mossad in Hindi: दुनिया में कई खुफिया एजेंसियां हैं लेकिन कुछ ऐसी होती हैं जिनका नाम ही दुश्मन के लिए चेतावनी बन जाता है. इजरायल की Mossad (मोसाद) उन्हीं में से एक है. यह एजेंसी गुप्त ऑपरेशनों के लिए जानी जाती है. जहां भारत की RAW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) और अमेरिका की CIA (सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी) भी बेहद प्रभावशाली हैं वहीं Mossad की रणनीति, सटीकता और गुप्तता इसे सबसे अलग और शक्तिशाली बनाती है. अभी इस एजेंसी की खूब चर्चा हो रहा है. इसलिए जानते हैं Israel Intelligence Mossad के बारे में विस्तार से.
Israel Intelligence Mossad: दुश्मन को घर में मारने वाली एजेंसी
स्थापना: 1949
मुख्यालय: तेल अवीव, इजरायल
मिशन: गुप्त निगरानी, आतंकवाद पर सटीक वार, खुफिया जानकारी का संग्रहण
Mossad क्यों सबसे खास है? (Israeli Intelligence Mossad)
जहां RAW और CIA बड़े नेटवर्क और संसाधनों से काम करते हैं, Mossad कम संसाधनों में सटीक और साहसी ऑपरेशनों के लिए जानी जाती है. यही वजह है कि इजरायल की यह एजेंसी एक मिसाल और दुश्मनों के लिए खौफ का नाम बन चुकी है.
नोट- Israel Intelligence Mossad की जानकारी रिसर्च और रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है. इस स्टोरी में प्रभात खबर की टीम ने खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.