नदियों से जुड़े GK सवाल
प्रतियोगी परीक्षाओं में नदियों से संबंधित सवाल अक्सर पूछे जाते हैं. इन सवालों (GK Questions on Rivers in India) के माध्यम से उम्मीदवारों की भौगोलिक और ऐतिहासिक जानकारी की परख की जाती है. उदाहरण के लिए, भारत की पांचवीं सबसे लंबी नदी कौन-सी है? इसका उत्तर है – नर्मदा नदी. इसी तरह, पश्चिम की ओर बहने वाली सबसे लंबी नदी कौन-सी है, तो जवाब फिर नर्मदा ही होता है. ऐसे सवाल UPSC, SSC, रेलवे और अन्य सरकारी परीक्षाओं में आम होते हैं. छात्रों को इन तथ्यों की सही जानकारी होनी चाहिए.
Kunwari River in India: कुंवारी नदी की रोचक कहानी
WiKi Report के अनुसार, भारत में एक नदी को कुंवारी नदी कहा जाता है, जिसे क्वारी या Kunwari River के नाम से भी जाना जाता है. यह कोई और नहीं बल्कि नर्मदा नदी ही है. यह नदी मध्य प्रदेश के श्योपुर, मुरैना और भिंड जिलों से होकर बहती है. इसके “कुंवारी” कहे जाने के पीछे एक लोककथा प्रसिद्ध है. कहा जाता है कि नर्मदा की शादी शोण भद्र नदी से तय हुई थी.
नर्मदा को पता चला कि शोण भद्र उसकी दासी में रुचि रखता है. यह जानकर नर्मदा ने यह अपमान सहन नहीं किया और मंडप छोड़ उलटी दिशा में बहने लगी. तभी से उसे कुंवारी नदी कहा जाने लगा. यह कहानी न केवल इस नदी की विशेषता को दर्शाती है, बल्कि भारतीय लोककथाओं की समृद्ध परंपरा को भी उजागर करती है.
ये भी पढ़ें: एक क्लिक से उड़ जाती है करोड़ों की बिल्डिंग, ऐसे बनते हैं ब्लास्टर, जानें कोर्स और सैलरी
ये भी पढ़ें: World Best School Prize: प्राइवेट नहीं सरकारी स्कूलों का दबदबा, विश्व के टॉप रैंक में भारत के चार स्कूल, देखें नाम