List of Prime Ministers of India: भारत के प्रधानमंत्री- 1947 से अब तक

आजादी के बाद से अब तक भारत के प्रधानमंत्री पद पर कई नेता आ चुके हैं. जवाहर लाल नेहरू और मनमोहन सिंह जैसे आर्थिक और सामाजिक योजनाओं के लिए याद किए जाते हैं तो नरेंद्र मोदी वर्तमान सुर्खियों में हैं. यहां आपके लिए List of Prime Ministers of India विस्तार से दी जा रही है जो आपके लिए उपयोगी है.

By Shubham | June 24, 2025 12:53 PM
an image

List of Prime Ministers of India: भारत के प्रधानमंत्री लोकसभा में बहुमत हासिल करने वाले दल के नेता होते हैं. इंडिया के फर्स्ट प्राइम मिनिस्टर जवाहर लाल नेहरू थे. 1947 से 2024 तक भारत में अलग-अलग दल से प्रधानमंत्री देखे गए हैं. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपके भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची जरूर देखनी चाहिए. आइए भारत की प्रधानमंत्रियों की लिस्ट (List of Prime Ministers of India) देखते हैं जो आपके लिए उपयोगी है.

भारत के प्रधानमंत्री की सूची (1947–वर्तमान तक)

रिसर्च और रिपोर्ट्स के आधार पर भारत के प्रधानमंत्री की सूची (List of Prime Ministers of India) यहां दी जा रही है-

प्रधानमंत्रीकार्यकाल
जवाहरलाल नेहरू15 अगस्त 1947 – 27 मई 1964
गुलजारिलाल नंदा (एक्टिंग)मई 1964, जनवरी 1966 (संक्षिप्त)
लाल बहादुर शास्त्रीजून 1964 – जनवरी 1966
इंदिरा गांधीजनवरी 1966 – मार्च 1977, जनवरी 1980 – अक्टूबर 1984
मोरारजी देसाईमार्च 1977 – जुलाई 1979
चरण सिंहजुलाई 1979 – जनवरी 1980
राजीव गांधीअक्टूबर 1984 – दिसंबर 1989
वी. पी. सिंहदिसंबर 1989 – नवंबर 1990
चंद्रशेखरनवंबर 1990 – जून 1991
पी. वी. नरसिम्हा रावजून 1991 – मई 1996
अटल बिहारी वाजपेयीमई–जून 1996, मार्च 1998 – मई 2004
एच. डी. देवगौड़ाजून 1996 – अप्रैल 1997
इंदर कुमार गुजरालअप्रैल 1997 – मार्च 1998
मनमोहन सिंहमई 2004 – मई 2014
नरेंद्र मोदीमई 2014 – वर्तमान

भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे? (List of Prime Ministers of India)

भारत का पहला प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (1947–1964) थे और उन्होंने स्वतंत्रता के बाद देश का पहला नेतृत्व किया और सबसे लंबा कार्यकाल निभाया. भारत की पहली महिला पीएम इंदिरा गांधी (1966–1977, 1980–1984) थीं और अकेली महिला जिसने दो कार्यकाल पूरे किए. वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी मई 2014 से तीसरा कार्यकाल हैं.

यह भी पढ़ें- Most Expensive Tea: आधा भारत नहीं जानता दुनिया की सबसे महंगी चाय कौन सी है? कीमत जानकर छोड़ देंगे पीना!

यह भी पढ़ें- NEET MDS Counselling 2025: आज से राउंड 1 काउंसलिंग शुरू, यहां जानें पूरा शेड्यूल और प्रोसेस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version