लाइटहाउस कीपर क्या करता है? (Most Dangerous Job)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाइटहाउस कीपर का काम होता है समुद्र किनारे बने लाइटहाउस को संभालना और उनका मुख्य कार्य इस प्रकार है. कुछ देशों में यह काम ऑटोमैटिक हो चुका है लेकिन मानव निगरानी अब भी जरूरी है और उनमें अमेरिका, कनाडा, आइसलैंड और न्यूजीलैंड जैसे देश शामिल हैं. मिस्त्र के अलेक्जेंड्रिया बंदरगाह में फारोस द्वीप पर स्थित लाइटहाउस ऑफ अलेक्जेंड्रिया के कीपर की नौकरी भी यही है और इसके काम में यह शामिल है-
- जहाजों को रास्ता दिखाने वाली लाइट को ऑन और मेंटेन करना
- मौसम की जानकारी भेजना
- किसी आपात स्थिति में तुरंत रिस्पॉन्स देना
यह भी पढ़ें- IIT-IIM नहीं! DU के इस कॉलेज ने चौंकाया, Placement में 520 से ज्यादा JOB ऑफर, इतना रहा Highest Package
क्यों ये नौकरी इतनी कठिन है? (10 Crore Salary Job)
इस नौकरी को करने के लिए सिर्फ टेक्निकल स्किल्स नहीं बल्कि मानसिक मजबूती भी जरूरी है जिसके कारण यहां बताए जा रहे हैं-
- महीनों तक अकेलापन- कभी-कभी किसी इंसान से बात तक नहीं हो पाती
- प्राकृतिक खतरे- तेज हवाएं, तूफान, बर्फबारी जैसी मुश्किलें
- काम का दबाव- अक्सर एक ही व्यक्ति को सभी जिम्मेदारियां निभानी होती हैं.
यह भी पढ़ें- 500000 तक Salary, Digital Marketing vs Coding 2025 में क्या बेहतर? Google जैसी Top टेक कंपनियों में JOB
सैलरी और सुविधाएं (Most Dangerous Job in Hindi)
जिन लाइटहाउसों में हालात बेहद कठिन होते हैं, वहां सालाना 80 लाख से 8 से 10 करोड़ तक सैलरी मिलती है. इसके अलावा रहने की जगह, भोजन और हेल्थ केयर, शांत और प्राकृतिक माहौल मिलता है.
नोट- Most Dangerous Job की जानकारी पूरी तरह से रिपोर्ट और रिसर्च के आधार पर दी जा रही है. प्रभात खबर की टीम इसकी पुष्टि नहीं करती है और न ही इसमें खुद से कुछ जोड़ा है.