दुनिया की सबसे महंगी चाय कौन सी है? (Most Expensive Tea)
रिसर्च और रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया की सबसे महंगी चाय दा होंग पाओ (Da Hong Pao) है. दा होंग पाओ चीन की एक दुर्लभ ऊलोंग चाय है और इसे फुजियान प्रांत की वूई पर्वत श्रृंखला में उगाया जाता है. यह चाय खास तौर पर अपने सुगंध, स्वाद और औषधीय गुणों के लिए जानी जाती है. इसकी पत्तियों को खास पारंपरिक तरीकों से तैयार किया जाता है जो इसे बाकी चायों से अलग बनाता है.
कितनी है इस चाय की कीमत? (Most Expensive Tea)
अगर इस चाय की कीमत की बात की जाए तो यह लाखों नहीं बल्कि करोड़ों में होती है. 1 किलो दा होंग पाओ चाय की कीमत 8 से 9 करोड़ तक जा सकती है. इसकी असली और प्राचीन झाड़ियों से निकली चाय की नीलामी में रिकॉर्ड कीमत मिली थी. आज भी इसका एक छोटा सा सैंपल खरीदना करोड़ों की बात होती है.
क्या है इसकी खासियत? (Most Expensive Tea)
- यह चाय सदियों पुरानी चाय झाड़ियों से बनती है.
- इसका उपयोग चीनी सम्राटों द्वारा विशेष अवसरों पर किया जाता था.
- इसमें एंटीऑक्सीडेंट, तनाव निवारक तत्व और उत्तम स्वाद होते हैं.
- इसे “चाय का चैंपियन” भी कहा जाता है.
यह भी पढ़ें- NEET MDS Counselling 2025: आज से राउंड 1 काउंसलिंग शुरू, यहां जानें पूरा शेड्यूल और प्रोसेस
कहां मिलती है ये चाय? (Most Expensive Tea)
दा होंग पाओ चाय की असली किस्म सिर्फ चीन के वूई माउंटेन्स में पाई जाती है. इसकी झाड़ियां बहुत ही सीमित हैं और चीनी सरकार ने इन्हें संरक्षित घोषित कर दिया है.
नोट- Most Expensive Tea in the World की जानकारी रिसर्च और रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है. प्रभात खबर की टीम ने इसमें खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.