भारतीय एवं विश्व इतिहास में 14 फरवरी की उल्लेखनीय घटनाएं
14 फरवरी 1881 को कोलकाता में भारत का पहला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज स्थापित किया गया था.
14 फरवरी 1899 को अमेरिकी कांग्रेस ने संघीय चुनावों में वोटिंग मशीनों के इस्तेमाल को मंजूरी दी.
14 फरवरी 1912 को लंदन के पास ग्रोटन में पहली डीजल पनडुब्बी बनाई गई.
इसी दिन 14 फरवरी 1990 को इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 605 में सवार 92 लोगों की बेंगलुरु में विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी.
14 फरवरी 1999 को इंफाल में पांचवें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया गया था.
इसी दिन 14 फरवरी 1556 को पंजाब के गुरदासपुर जिले के कलानौर में 13 साल की उम्र में अकबर का राज्याभिषेक हुआ था.
इस दिन 14 फरवरी 2019 को भारत की यादों में हमेशा के लिए अंकित हो जाएगा, क्योंकि इसी दिन देश के इतिहास का सबसे घातक आतंकवादी हमला हुआ था.
पढ़ें: सीमैट का रिजल्ट हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड
आज का इतिहास 14 फरवरी: इस दिन जन्मी महान हस्तियां और निधन होने वाले व्यक्तित्व
- इस दिन यानी 14 फरवरी 1933 को भारतीय फिल्म अभिनेत्री मधुबाला का जन्म हुआ था.
- 14 फरवरी 1952 को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज का जन्म हुआ था.
- 14 फरवरी 1956 को भारतीय लेखक और कॉलेज शिक्षक नील कमल पुरी का जन्म हुआ था.
- इस दिन 14 फरवरी 1960 को सत्यानंद सरस्वती के उत्तराधिकारी और सत्यानंद योग के संस्थापक निरंजनानंद सरस्वती का जन्म हुआ था.
- 14 फरवरी 1990 को भारतीय फिल्म अभिनेत्री और मॉडल दीक्षा सेठ का जन्म हुआ था.
- इस दिन 14 फरवरी 1977 को मलयालम सिनेमा के भारतीय पार्श्व गायक अब्दुल कादर का निधन हुआ था.
- इस दिन 14 फरवरी 2012 को भारतीय शिक्षाविद् और उर्दू शायरी के प्रवर्तक अखलाक मोहम्मद खान का निधन हुआ था.
यह भी पढ़ें: जल्द होने जा रही है 6500 पदों पर भर्ती, जानें कब जारी होगा नोटिफिकेशन