Top 10 most expensive school in India 2025: फीस ऐसी कि राजा-महाराजा भी सोचें दो बार! ये हैं भारत के 10 सबसे महंगे स्कूल

Top 10 most expensive school in India 2025 in Hindi: भारत में शिक्षा अब सिर्फ ज्ञान प्राप्त करने का जरिया नहीं, बल्कि प्रतिष्ठा और जीवनशैली का हिस्सा बन चुकी है। कुछ हाई-एंड स्कूल अपनी अत्याधुनिक सुविधाओं, बेहतरीन बुनियादी ढांचे और वैश्विक स्तर की शिक्षा के लिए मशहूर हैं. 2025 तक, देश में ऐसे कई महंगे स्कूल हैं जहां सालाना फीस 10 लाख रुपये से ज्यादा है, जिससे उच्च आय वर्ग के लिए भी बच्चों की पढ़ाई एक चुनौती बन सकती है.

By Govind Jee | April 3, 2025 7:57 AM
an image

Top 10 most expensive school in India 2025 in Hindi: भारत में शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्त करने का साधन नहीं है, बल्कि प्रतिष्ठा और जीवनशैली का भी हिस्सा बन गई है. ऐसे में कुछ हाई-एंड स्कूल अपनी बेहतरीन सुविधाओं, अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और वैश्विक स्तर की शिक्षा के लिए जाने जाते हैं. इस लेख में हम 2025 तक के सबसे महंगे स्कूल के बारे में जानेंगे जिनकी फीस 10 लाख प्रति वर्ष से भी अधिक है, जहां आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर किसी की मासिक सैलरी 10 लाख तक भी है, तो उसे भी पढ़ाई में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. 

Top 10 most expensive schools in India 2025: भारत के सबसे महंगे स्कूल

यहां हम 2025 तक भारत के सबसे महंगे स्कूलों के बारे में बता रहे हैं. इन सभी स्कूलों की फीस भारत में सबसे ज्यादा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि ये स्कूल वैश्विक स्तर की शिक्षा प्रणाली और इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को वैश्विक अनुभव प्रदान करते हैं.

द दून स्कूल, देहरादून

भारत का सबसे प्रतिष्ठित और महंगा स्कूल, ‘द दून स्कूल’ देहरादून में स्थित है.  यह सिर्फ़ लड़कों के लिए बोर्डिंग स्कूल है और इसे भारत का ‘ईटन कॉलेज’ भी कहा जाता है. यहां एक साल की फ़ीस करीब 14-16 लाख रुपये है.  यह स्कूल छात्रों को आइवी लीग और ऑक्सफ़ोर्ड-कैम्ब्रिज जैसी यूनिवर्सिटी के लिए तैयार करता है. 

स्कॉचडेल वर्ल्ड स्कूल, मुंबई

मुंबई का स्कॉचडेल वर्ल्ड स्कूल आधुनिक सुविधाओं और अंतरराष्ट्रीय पाठ्यक्रम के लिए मशहूर है. यहां आईबी बोर्ड की शिक्षा दी जाती है. इसकी सालाना फीस 12-15 लाख रुपये तक जाती है. 

वुडस्टॉक स्कूल, मसूरी

यह भारत के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय बोर्डिंग स्कूलों में से एक है.  यहां शिक्षा का वार्षिक खर्च 16-18 लाख रुपये तक हो सकता है. प्राकृतिक सुंदरता के बीच बसे इस स्कूल में दुनिया भर से छात्र पढ़ने आते हैं. 

मेयो कॉलेज, अजमेर

1875 में स्थापित, मेयो कॉलेज भारत का एक ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल है. इसे ‘स्कूल ऑफ किंग्स’ भी कहा जाता है. पढ़ाई के अलावा यहां पोलो, शूटिंग, घुड़सवारी और दूसरे शाही खेल सिखाए जाते हैं. सालाना फीस 10-12 लाख रुपये है. 

अगस्त्य इंटरनेशनल स्कूल, बेंगलुरु

यह स्कूल आधुनिक सुविधाओं और वैश्विक स्तर की शिक्षा के लिए मशहूर है.  यहां तकनीक और इनोवेशन पर खास ध्यान दिया जाता है. इसकी सालाना फीस 10-13 लाख रुपये तक है. 

अशोक हॉल गर्ल्स रेसिडेंशियल स्कूल

राजस्थान का अशोक हॉल गर्ल्स रेसिडेंशियल स्कूल भी लड़कियों के लिए एक प्रतिष्ठित विकल्प है, जहाँ शिक्षा के साथ-साथ नेतृत्व और जीवन कौशल पर ध्यान दिया जाता है। यह स्कूल अपने बेहतरीन शैक्षणिक माहौल और अनुशासन के लिए जाना जाता है। यहाँ छात्राओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसकी फीस 9-11 लाख प्रति वर्ष है, जो इसे भारत के सबसे महंगे गर्ल्स बोर्डिंग स्कूलों में से एक बनाती है।

इंडस इंटरनेशनल स्कूल

पुणे के इंडस इंटरनेशनल स्कूल में आईबी और आईजीसीएसई पाठ्यक्रम उपलब्ध है और छात्रों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार किया जाता है. यह स्कूल अपनी आधुनिक शिक्षण पद्धति, अभिनव शिक्षण मॉडल और उच्च स्तरीय सुविधाओं के लिए प्रसिद्ध है यहां छात्रों को वैश्विक प्रदर्शन के साथ-साथ विभिन्न विषयों में विशेषज्ञता हासिल करने का अवसर भी मिलता है. इसकी फीस 8-10 लाख प्रति वर्ष है, जो इसे भारत के सबसे महंगे और प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक बनाती है.

स्कॉलर्स होम इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली 

भारत के सबसे महंगे स्कूलों में से एक है, जहां IB और IGCSE पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, डिजिटल क्लासरूम और ग्लोबल एक्सचेंज प्रोग्राम इसे खास बनाते हैं। इसकी वार्षिक फीस 10-12 लाख है।

गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल, ऊटी 

अपनी बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और खेल सुविधाओं के लिए जाना जाता है. यहां IB, IGCSE और ICSE पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं. छात्रों को लीडरशिप और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलता है. इसकी फीस 12-14 लाख प्रति वर्ष है.

मिहिर इंटरनेशनल स्कूल, बेंगलुरु 

टेक्नोलॉजी, रिसर्च और इनोवेशन पर केंद्रित शिक्षा प्रदान करता है. स्टूडेंट्स को एआई, रोबोटिक्स और कोडिंग जैसे आधुनिक विषयों से जोड़ा जाता है. इसकी वार्षिक फीस 9-11 लाख के बीच है.

क्या महंगे स्कूल बेहतर हैं?

महंगे स्कूल निश्चित रूप से विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा और व्यक्तिगत ध्यान देते हैं, लेकिन इससे यह तय नहीं होता कि छात्र कितना सफल होगा.  असली सफलता व्यक्ति की मेहनत और सीखने की इच्छा पर निर्भर करती है.  भारत में शिक्षा का परिदृश्य बदल रहा है और यह अब सिर्फ़ किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रह गया है.  उच्च गुणवत्ता वाले स्कूल छात्रों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार कर रहे हैं.  हालाँकि, उनकी उच्च फीस उन्हें आम आदमी की पहुंच से बाहर कर देती है, जिससे शिक्षा और अवसरों में असमानता पैदा होती है. 

पढ़ें: UPSC Exam: यूपीएससी की तैयारी! पहले समझ लें रैंकिंग का सिस्टम, तभी मिलेगा IAS-IPS

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version