Weekly Current Affairs 2025 : आप अगर यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, बैंकिंग एग्जाम या अन्य किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो बीते सप्ताह के समसामयिक घटनाक्रम के बारे में यहां पढ़ सकते हैं.
देश के पहले सहकारी विश्वविद्यालय को मिली संसद की मंजूरी
संसद में को गुजरात के आनंद शहर में त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय स्थापित करने का बिल पास कर दिया गया है. इस विश्वविद्यालय का मकसद सहकारी संस्थाओं के लिए प्रशिक्षित मानव संसाधन तैयार करना है. यह बिल इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आणंद (आईआरएमए) को एक विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित करने का प्रस्ताव है, जिसे अब त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय के नाम से जाना जायेगा. इस विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया जायेगा. यह बिल पहले लोकसभा में 26 मार्च को पारित हुआ था और 1 अप्रैल को इसे राज्यसभा से भी मंजूरी मिल गयी.
भारत-अमेरिका के संयुक्त परमाणु रिएक्टर निर्माण को मिली अनुमति
भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से रुके हुए नागरिक परमाणु समझौते के तहत अमेरिकी ऊर्जा विभाग (डीओई) ने 31 मार्च 2025 को भारत में परमाणु रिएक्टरों के डिजाइन और निर्माण की अनुमति दे दी. इस समझौते को लागू होने में लगभग 20 साल लगे. यह समझौता, जिसे ‘123 सिविल न्यूक्लियर एग्रीमेंट’ कहा जाता है, 2007 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने हस्ताक्षरित किया था. इस समझौते के तहत संयुक्त रूप से विकसित परमाणु संयंत्रों को किसी अन्य भारतीय इकाई या तीसरे देश को बिना अमेरिकी सरकार की लिखित सहमति के हस्तांतरित नहीं किया जा सकता. डीओई ने होल्टेक इंटरनेशनल को भारत में छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर (एसएमआर) तकनीक स्थानांतरित करने की अनुमति दी है. होल्टेक तीन भारतीय कंपनियों- लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स और होल्टेक एशिया के साथ मिलकर एसएमआरएसका निर्माण करेगा. वर्तमान में भारत की परमाणु ऊर्जा क्षमता 8,180 मेगावाट है, जिसे 2031-32 तक 22,480 मेगावाट और 2047 तक 100 गीगावाट तक बढ़ाने की योजना है.
गोल्ड मर्करी अवार्ड से सम्मानित किये गये दलाई लामा
तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को शांति और सतत विकास के लिए प्रतिष्ठित ‘गोल्ड मर्करी अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है. यह विशेष पुरस्कार समारोह उनके धर्मशाला स्थित आवास पर आयोजित किया गया. यह पुरस्कार गोल्ड मर्करी इंटरनेशनल की ओर से प्रदान किया गया. यह संस्थान वैश्विक स्तर पर शांति, सुशासन और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए समर्पित मान्यता-प्राप्त थिंक टैंक और अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन है. गोल्ड मर्करी इंटरनेशनल अवार्ड मूल रूप से इटली में स्थापित किया गया था, लेकिन यह अब विश्व स्तर पर उन हस्तियों और संगठनों को दिया जाने वाला एक प्रतिष्ठित सम्मान बन चुका है, जिन्होंने विश्व शांति, सुशासन और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
नीति एनसीएईआर स्टेट्स इकोनॉमिक फोरम पोर्टल हुआ लॉन्च
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 अप्रैल को नयी दिल्ली में नीति एनसीएईआर स्टेट्स इकोनॉमिक फोरम पोर्टल लॉन्च किया. पोर्टल को नीति आयोग ने नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लायड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) के सहयोग से विकसित किया है. नीति आयोग के अनुसार यह पोर्टल लगभग 30 वर्षों (यानी 1990-91 से 2022-23) की अवधि के सामाजिक, आर्थिक और राजकोषीय मापदंडों, शोध रिपोर्टों, शोधपत्रों और राज्य वित्त पर विशेषज्ञ टिप्पणियों से जुड़े डेटा का एक व्यापक भंडार है.
भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद को पैरालंपिक समिति से मिली मान्यता
भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआई) को पैरालंपिक समिति (पीसीआई) से मान्यता मिल गयी है. देश में पैरा खेल को बढ़ावा देने और विकसित करने के लिए पैरालंपिक समिति से मान्यता प्राप्त करके दिव्यांग क्रिकेट ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल है. वर्ष 2021 में स्थापित, डीसीसीआई भारत में दिव्यांग क्रिकेट के चार अनूठे प्रारूपों के लिए शीर्ष संगठन के रूप में खड़ा है- नेत्रहीन क्रिकेट, बधिर क्रिकेट, शारीरिक रूप से विकलांग क्रिकेट और व्हीलचेयर क्रिकेट. डीसीसीआई भारत में दिव्यांग क्रिकेट प्रारूपों के लिए समर्पित चार प्रतिष्ठित क्रिकेट संघों के लिए छत्र संगठन के रूप में कार्य करता है. इन संघों में क्रिकेट एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड इन इंडिया (सीएबीआई), इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन (आईडीसीए), फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीसीसीएआई) और व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन (डब्ल्यूसीआईए) शामिल हैं.
निहारिका सिंघानिया ने जीता घुड़सवारी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक
बेल्जियम में आयोजित एजेलहोफ सीएसआई लियर घुड़सवारी प्रतियोगिता में भारत की निहारिका सिंघानिया ने स्वर्ण पदक जीता है. निहारिका ने 40.72 और 40.34 अंकों के साथ यह खिताब जीता है.
बिहार के राजगीर में होगा एशिया कप हॉकी का आयोजन
बिहार के राजगीर में अगस्त 2025 में एशिया कप हॉकी का आयोजन होगा. हॉकी इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने पटना में इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये. प्रतियोगिता 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर हॉकी स्टेडियम में आयोजित होगी.एशिया कप के इस 12वें संस्करण में भारत, पाकिस्तान, जापान, कोरिया, चीन और मलेशिया सहित 8 टीमें भाग लेंगी.
वंदना कटारिया ने की अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास की घोषणा
भारतीय महिला हॉकी की दिग्गज खिलाड़ी वंदना कटारिया ने 15 साल से अधिक लंबे शानदार करियर के बाद अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास की आधिकारिक तौर पर घोषणा की है. 320 अंतरराष्ट्रीय मैचों और 158 गोल के साथ, वंदना भारतीय महिला हॉकी के इतिहास में सबसे अधिक मैच खेलने वाली खिलाड़ी हैं. 32 वर्षीय वंदना ने 2009 में सीनियर टीम में प्रवेश किया था और वह खेल में कई निर्णायक क्षणों का अहम हिस्सा रहीं, जिनमें 2020 के टोक्यो ओलंपिक में भारत का ऐतिहासिक चौथा स्थान हासिल करना भी शामिल है. इसमें वे हैट्रिक बनाने वाली पहली और एकमात्र भारतीय महिला बनीं. खेल में योगदान के लिए वंदना प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार और पद्मश्री से सम्मानित हैं.
युकी भांबरी एटीपी डबल्स रैंकिंग में शीर्ष 30 में शामिल
भारतीय टेनिस सितारे युकी भांबरी एटीपी डबल्स रैंकिंग में शीर्ष 30 में शामिल हो गये हैं. उन्होंने अपने करियर की सर्वोच्च रैंकिंग हासिल की है. वे भारत के नंबर एक डबल्स खिलाड़ी भी बन गये हैं. युकी भांबरी ने रोहन बोपन्ना का भी साढ़े पांच साल से शीर्ष पर बने रहने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बोपन्ना अब 44वें स्थान पर आ गये हैं.
टोक्यो में आयोजित किया गया तीसरा भारत-जापान अंतरिक्ष संवाद
तीसरा भारत-जापान अंतरिक्ष संवाद टोक्यो में आयोजित किया गया. इस संवाद में अंतरिक्ष से संबंधित मंत्रालयों और एजेंसियों ने भाग लिया. इसका उद्देश्य अपनी-अपनी अंतरिक्ष नीति और प्राथमिकताओं पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए एक मंच प्रदान करना था. भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के संयुक्त सचिव, मुआनपुई सैया और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन -इसरो के वैज्ञानिक सचिव, एम गणेश पिल्लई ने किया. जापानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अंतरिक्ष नीति के प्रभारी सहायक मंत्री (दूतावास) सैटा युकियो और राष्ट्रीय अंतरिक्ष नीति सचिवालय के महानिदेशक, काजेकी जून ने किया.
शर्ली बोचवे ने राष्ट्रमंडल की 7वीं महासचिव के रूप में पदभार किया ग्रहण
शर्ली बोचवे ने राष्ट्रमंडल की 7वीं महासचिव के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है. इसके साथ ही वह इस पद पर पहुंचने वाली अफ्रीका की पहली महिला बन गयीं. इससे पहले उन्होंने जनवरी 2017 से जनवरी 2024 तक घाना के विदेश मामलों और क्षेत्रीय एकीकरण मंत्री के रूप में कार्य किया. वह घाना की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की सदस्य भी रहीं हैं.
श्रीलंका के वावुनिया विश्वविद्यालय में हिंदी भाषा पाठ्यक्रम की शुरुआत
श्रीलंका के जाफना में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने वावुनिया विश्वविद्यालय में हिंदी भाषा पाठ्यक्रम की शुरुआत की है. इस पहल का उद्देश्य भारत और श्रीलंका के बीच भाषाई और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देना, बेहतर संचार और गहरे सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मजबूती प्रदान करना है. इस पाठ्यक्रम से छात्रों को शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास के नये अवसर मिलने की उम्मीद है.
यह भी देखें : Admission Alert 2025 : एमबीए, पीजी डिप्लोमा समेत कई कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन