World TB Day in Hindi 2025: विश्व टीबी दिवस- इतिहास, महत्व और थीम

इस लेख में विश्व टीबी दिवस (World TB Day in Hindi 2025) का इतिहास, महत्व और थीम के बारे में बताया जा रहा है.

By Shubham | March 21, 2025 6:54 PM
an image

World TB Day in Hindi 2025: हर वर्ष 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस (क्षयरोग दिवस) मनाया जाता है. विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस के अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) विभिन्न क्षेत्रों और देशों में जरूरतमंद लोगों के लिए देखभाल और सहायता के लिए आगे आता है. इस दिन का उद्देश्य क्षय रोग (टीबी) के नियंत्रण की दिशा में की गई उपलब्धियों को याद दिलाना है. इसलिए इस लेख में विश्व टीबी दिवस (World TB Day in Hindi 2025) का इतिहास, महत्व और थीम के बारे में बताया जा रहा है.

विश्व टीबी दिवस क्या है? (World TB Day in Hindi 2025)

विश्व टीबी दिवस हर वर्ष 24 मार्च को मनाया जाता है. इस वर्ष यानि 2025 में भी यह दिन 25 मार्च को ही मनाया जाएगा. इस दिन का मुख्य उद्देश्य क्षय रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को सकारात्मक संदेश देना है.

यह भी पढ़ें- World Water Day in Hindi 2025: विश्व जल दिवस पर समझें…’जल है तो कल है’ का महत्व

विश्व टीबी दिवस का इतिहास क्या है? (World TB Day in Hindi 2025)

विश्व टीबी दिवस 1982 से हर साल 24 मार्च को मनाया जाता है. इसकी शुरुआत वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा की गई थी. इसका उद्देश्य डॉ. कोच द्वारा खोजे गए बैक्टीरिया (माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस) की वर्षगांठ को याद करना है. हर साल इस दिन कार्यक्रमों और विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करके इस दिन लोगों में जागरूकता बढ़ाने और प्रसार करने का लक्ष्य हासिल किया जाता है.

विश्व टीबी दिवस 2025 की थीम क्या है? (World TB Day 2025 Theme)

किसी भी दिन के आयोजन की सफलता के लिए एक थीम निर्धारित की जाती है. विश्व टीबी दिवस 2025 की थीम – ‘हां! हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं: प्रतिबद्ध, निवेश, परिणाम है.

विश्व टीबी दिवस क्यों महत्वपूर्ण है? (Significance of World Tuberculosis Day)

टीबी को अभी भी दुनिया में बड़ी बीमारियों में से एक माना जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्ष 2000 से टीबी को खत्म करने के वैश्विक प्रयासों ने अनुमानित 7 करोड़ से अधिक लोगों की जान बचाई गई है और इस दिन इस पर भी फोकस किया जाता है. विश्व टीबी दिवस इस बीमारी से बचने के उपाय और लोगों को जागरूक करता है.

इसे भी पढ़ें- Ram Manohar Lohia in Hindi: जर्मनी से पीएचडी…स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी नेता की उपाधि, कौन थे डाॅ. राम मनोहर लोहिया?

कैसे होता है टीबी? (Causes of Tuberculosis)

टीबी एक संक्रामक रोग है जो मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करता है, हालांकि यह शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैल सकता है. टीबी का कारण Mycobacterium tuberculosis नामक बैक्टीरिया होता है. जब कोई संक्रमित व्यक्ति खांसता, छींकता, या बातचीत करता है तो इन बैक्टीरिया के छोटे-छोटे कण हवा में फैल जाते हैं. ये कण सांस के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर सकते हैं, जिससे संक्रमण फैलता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version