गांव के स्कूल से बन रही है बड़ी पहचान
वैभव सूर्यवंशी की पढ़ाई किसी बड़े शहर या नामी स्कूल में नहीं, बल्कि बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव के एक साधारण स्कूल से हो रही है. वे डॉ. मुक्तेश्वर सिन्हा मॉडेस्टी स्कूल में कक्षा 8वीं के छात्र हैं. यह स्कूल ग्रामीण इलाके में स्थित है और यहां की पढ़ाई का स्तर अच्छा है, लेकिन सुविधाएं सीमित हैं.
नाम बड़ा, स्कूल फीस बेहद सामान्य
इतने बड़े मंच पर खेलने वाले खिलाड़ी के स्कूल की सालाना फीस जानकर आप हैरान रह जाएंगे. सिर्फ 5300 रुपये सालाना, जिसमें 2100 रुपये ट्यूशन फीस, 800 रुपये परीक्षा शुल्क और 2400 रुपये एक्टिविटी फीस शामिल हैं. वैभव आज भले ही करोड़ों में बिके हों, लेकिन उनका स्कूल आज भी सादगी की मिसाल है.
Also Read: Vaibhav Suryavanshi Result: IPL के सुपरस्टार बिहार के वैभव बोर्ड रिजल्ट में फेल? जानें Viral Post का सच
पढ़ाई को दी बराबर अहमियत
वैभव के माता-पिता और कोच ने शुरू से ही पढ़ाई पर ज़ोर दिया. क्रिकेट की ट्रेनिंग के बावजूद वैभव नियमित रूप से स्कूल जाते हैं और पढ़ाई में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं. स्कूल के शिक्षक बताते हैं कि वैभव बेहद अनुशासित और मेहनती छात्र हैं.
Also Read: Vaibhav Suryavanshi Education: क्या 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने छोड़ दी है पढ़ाई? बिहार के लाल की IPL में विस्फोटक एंट्री