Vaibhav Suryavanshi School: इस स्कूल में पढ़ते हैं वैभव सूर्यवंशी, फीस जानकर चौंक जाएंगे आप

Vaibhav Suryavanshi School: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में शतक लगाकर सुर्खियां बटोरीं. लेकिन उनके स्कूल की कहानी भी कम प्रेरणादायक नहीं है. गांव के साधारण स्कूल में पढ़ने वाले वैभव पढ़ाई और क्रिकेट का बेहतरीन संतुलन बनाकर सभी के लिए मिसाल बन गए हैं.

By Pushpanjali | June 2, 2025 9:28 AM
an image

Vaibhav Suryavanshi School: आईपीएल 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जब शतक लगाया, तो देशभर की नजरें उन पर टिक गईं. लेकिन मैदान के बाहर भी वैभव एक ऐसा उदाहरण हैं, जो यह दिखाता है कि खेल और पढ़ाई साथ-साथ चल सकते हैं.

गांव के स्कूल से बन रही है बड़ी पहचान

वैभव सूर्यवंशी की पढ़ाई किसी बड़े शहर या नामी स्कूल में नहीं, बल्कि बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव के एक साधारण स्कूल से हो रही है. वे डॉ. मुक्तेश्वर सिन्हा मॉडेस्टी स्कूल में कक्षा 8वीं के छात्र हैं. यह स्कूल ग्रामीण इलाके में स्थित है और यहां की पढ़ाई का स्तर अच्छा है, लेकिन सुविधाएं सीमित हैं.

नाम बड़ा, स्कूल फीस बेहद सामान्य

इतने बड़े मंच पर खेलने वाले खिलाड़ी के स्कूल की सालाना फीस जानकर आप हैरान रह जाएंगे. सिर्फ 5300 रुपये सालाना, जिसमें 2100 रुपये ट्यूशन फीस, 800 रुपये परीक्षा शुल्क और 2400 रुपये एक्टिविटी फीस शामिल हैं. वैभव आज भले ही करोड़ों में बिके हों, लेकिन उनका स्कूल आज भी सादगी की मिसाल है.

Also Read: Vaibhav Suryavanshi Result: IPL के सुपरस्टार बिहार के वैभव बोर्ड रिजल्ट में फेल? जानें Viral Post का सच

पढ़ाई को दी बराबर अहमियत

वैभव के माता-पिता और कोच ने शुरू से ही पढ़ाई पर ज़ोर दिया. क्रिकेट की ट्रेनिंग के बावजूद वैभव नियमित रूप से स्कूल जाते हैं और पढ़ाई में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं. स्कूल के शिक्षक बताते हैं कि वैभव बेहद अनुशासित और मेहनती छात्र हैं.

Also Read: Vaibhav Suryavanshi Education: क्या 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने छोड़ दी है पढ़ाई? बिहार के लाल की IPL में विस्फोटक एंट्री

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version