JAC Board के नए चेयरमैन को लेकर बड़ा अपडेट, आज अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के रूप में ये हो सकते हैं नियुक्त

JAC Board New Chairman Update: आज झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति होने की संभावना है. डॉ एन हांसदा जैक बोर्ड के अध्यक्ष हो सकते हैं. बी बड़ाइक उपाध्यक्ष हो सकते हैं.

By Guru Swarup Mishra | February 5, 2025 5:40 AM
an image

JAC Board New Chairman Update: रांची-झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति बुधवार को होने की संभावना है. इस संबंध में झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा प्रस्ताव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेज दिया गया है. जैक अध्यक्ष के लिए विभाग की ओर से भेजे गये प्रस्ताव में रांची विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ एन हांसदा और उपाध्यक्ष के लिए बी बड़ाइक का नाम शामिल है.

18 जनवरी 2025 से खाली है जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद


जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद 18 जनवरी 2025 से खाली है. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने के कारण कक्षा आठवीं और नौवीं बोर्ड की परीक्षा स्थगित करनी पड़ी. मैट्रिक और इंटरमीडिएट का प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो सका.

11 फरवरी से मैट्रिक-इंटर की परीक्षा शुरू होने की संभावना


जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति बुधवार को होने की स्थिति में मैट्रिक और इंटर की वार्षिक परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होने की संभावना है. नियुक्ति के साथ ही प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

मैट्रिक और इंटर के 7,83,711 परीक्षार्थी


झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित मैट्रिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षाओं में इस वर्ष कुल 7,83,711 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इन परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए राज्यभर में कुल 2,100 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड के JAC बोर्ड के नए चेयरमैन को लेकर बड़ा अपडेट, इस तरीख को करेंगे ज्वाइन, मैट्रिक और इंटर की कब से होगी परीक्षा?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version