Agniveer Rally 2025: अग्निवीर बनने का सपना होगा साकार, इस राज्य के युवाओं के लिए शुरू हुई रैली

Agniveer Rally 2025: अयोध्या कैंट में 5 से 18 अगस्त तक अग्निवीर भर्ती रैली 2025 आयोजित हो रही है. यूपी के 13 जिलों से 11,000 युवा इसमें भाग ले रहे हैं. सेना के विभिन्न पदों के लिए चयन प्रक्रिया रैली में होगी. सभी को एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं.

By Pushpanjali | August 5, 2025 9:26 AM
an image

Agniveer Rally 2025: सेना में शामिल होकर देश सेवा का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. सेना भर्ती कार्यालय (ARO) अमेठी के अंतर्गत आने वाले 13 जिलों के लिए बहुप्रतीक्षित अग्निवीर भर्ती रैली 2025 की शुरुआत 5 अगस्त से अयोध्या कैंट स्थित डोगरा रेजिमेंटल ग्राउंड में हो चुकी है. यह रैली 18 अगस्त 2025 तक चलेगी.

सेना के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह के अनुसार, यह उत्तर प्रदेश की वर्ष 2025 की पहली अग्निवीर भर्ती रैली है, जिसमें बड़ी संख्या में ऐसे उम्मीदवार भाग ले रहे हैं जिन्होंने कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) पास किया है.

इन पदों पर हो रही है भर्ती

रैली में विभिन्न अग्निवीर पदों के लिए भर्ती की जा रही है, जिनमें शामिल हैं:

  • अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD)
  • अग्निवीर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल (SKT)
  • अग्निवीर टेक्निकल
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास)
  • सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट / फार्मा / वेटरनरी

13 जिलों से 11,000 अभ्यर्थी हो रहे शामिल

इस भर्ती रैली में अमेठी, कौशाम्बी, रायबरेली, प्रतापगढ़, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, प्रयागराज, बस्ती, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, महाराजगंज, संतकबीरनगर और कुशीनगर से कुल 11,000 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं.

सभी पात्र उम्मीदवारों को 28 जुलाई को ईमेल के माध्यम से एडमिट कार्ड भेज दिए गए थे. अभ्यर्थियों को रैली अधिसूचना के अनुसार दौड़ और अन्य परीक्षणों के लिए अभ्यास करने की सलाह दी गई है. प्रवेश पत्र और सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रतियां साथ लाना अनिवार्य है.

अग्निवीर भर्ती रैली 2025 का शेड्यूल (मुख्य तिथियां):

तारीखजिलेपद
5 अगस्तअमेठी, कौशाम्बीअग्निवीर GD
6–12 अगस्तविभिन्न जिलेअग्निवीर GD
13 अगस्तसभी जिले (ARO अमेठी)अग्निवीर टेक्निकल
14 अगस्तसभी जिले (ARO अमेठी)ट्रेड्समैन, क्लर्क
16 अगस्तयूपी व उत्तराखंडनर्सिंग असिस्टेंट, फार्मा

यह भी पढ़ें:  Success Story: पिता लगाते थे चाट-पकौड़े का ठेला, बेटी ने पहना IAS अधिकारी का बैज

यह भी पढ़ें:  Success Story: IIM Ahmedabad से किया MBA, आज हैं 21,600 करोड़ की मालकिन

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version