Bank Jobs 2025 in Hindi: अगर आप बैंक में क्लर्क की नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह नौकरी आपके लिए है. बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था. भर्ती की प्रक्रिया शुरू है और और इसकी आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक है,10 जुलाई 2025 तक. आवेदन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट biharscb.co.in पर किए जा सकते हैं.
Bank Jobs 2025 in Hindi: किस बैंक में कितनी वैकेंसी, जानिए यहां पूरी डिटेल
यह भर्ती केवल एक बैंक के लिए नहीं, बल्कि बिहार के कुल 13 को-ऑपरेटिव बैंकों के लिए निकाली गई है, जिसमें राज्य स्तरीय बैंक और जिला सहकारी बैंक शामिल हैं. हर बैंक में क्लर्क पद की संख्या अलग-अलग है, जिसकी पूरी जानकारी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई है.
भर्ती के लिए योग्ता क्या है?
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का यूजीसी से मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. इसके साथ ही अभ्यर्थियों के पास बेसिक कंप्यूटर एप्लिकेशन (DCA) डिप्लोमा होना चाहिए. विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें. (The Bihar State Cooperative Bank Jobs 2025)
बिहार बैंक क्लर्क भर्ती के लिए आयु सीमा है न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 33 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जून 2025 के आधार पर की जाएगी. यानी जिनका जन्म 2 जून 1992 से पहले और 1 जून 2007 के बाद हुआ है, वे आवेदन नहीं कर सकते. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी.
पढ़ें: Success Story: IAS IPS नहीं, इस पोस्ट पर तैनात हैं प्रियंका, खूबसूरती में मॉडल से कम नहीं UPSC टॉपर
सैलरी कितनी मिलेगी?
क्लर्क पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 17,900 से 64,480 प्रति माह सैलरी दी जाएगी. यह फ्रेशर युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है, क्योंकि इतनी अच्छी सैलरी प्राइवेट सेक्टर में आसानी से नहीं मिलती. इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन दो चरणों में परीक्षा के जरिए किया जाएगा. पहले प्रीलिम्स परीक्षा ली जाएगी और उसके बाद मेन परीक्षा. फाइनल चयन मेन परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर होगा.
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और अन्य वर्गों के उम्मीदवारों को 1000 आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं SC, ST और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 800 निर्धारित किया गया है. फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा.
Bihar Bank Job 2025: बिहार में SBI Clerk की बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट को मिलेगी 26730 सैलरी
SBI Clerk Recruitment 2025: स्टेट बैंक में 6589 पदों पर वैकेंसी, बिना इंटरव्यू मिलेगी नौकरी, सैलरी 26000 से ज्यादा
Bihar Sarkari Naukri: BSSC CGL 2025 में इतने पदों पर वैकेंसी, Apply करने की तारीख और योग्यता यहां Detail में
1 लाख पाने का सुनहरा मौका! 1731 पदों के लिए SSC ने जारी भर्ती