Bihar Home Guard Recruitment 2025: बिहार होम गार्ड भर्ती के लिए छूट न जाए मौका, बिना परीक्षा पाएं नौकरी, तुरंत करें आवेदन

Bihar Home Guard Recruitment 2025: बिहार होम गार्ड भर्ती 2025 में 15,000 पदों पर आवेदन की आज आखिरी तारीख है. इच्छुक उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता (PET) परीक्षा और मापदंड के आधार पर चयनित किया जाएगा. आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. अंतिम तिथि को ध्यान में रखते हुए जल्द आवेदन करें.

By Govind Jee | April 16, 2025 11:34 AM
an image

Bihar Home Guard Recruitment 2025 in Hindi: जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और बिहार में होम गार्ड  में शामिल होना चाहते हैं, आज आपके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है. राज्य सरकार ने 15,000 पदों पर होम गार्ड की भर्ती निकाली है. जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके पास आज, 16 अप्रैल 2025 तक का ही मौका है. इसके बाद आवेदन लिंक बंद हो जाएगा. (Bihar Home Guard Bharti 2025 in Hindi)

Bihar Home Guard Recruitment 2025: कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो बिहार के स्थायी निवासी हों. उम्मीदवार का कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है. उम्र की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए. एससी, एसटी, ओबीसी और महिलाओं को सरकारी नियमों के तहत आयु में छूट दी जाएगी. 

कैसे होगा चयन?

इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी. अभ्यर्थियों का चयन केवल शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापदंड (PST) के आधार पर किया जाएगा. इसमें दौड़, ऊंची कूद, लंबाई और छाती की नाप जैसी चीजों की जांच होगी. इसके बाद दस्तावेज जांच और मेडिकल परीक्षण होगा. 

जिलेवार पदों की संख्या

हर जिले में पदों की संख्या अलग-अलग तय की गई है. अभ्यर्थी अपने जिले के अनुसार ही आवेदन कर सकते हैं. यह जानकारी भर्ती के पोर्टल या नोटिफिकेशन में दी गई है. 

पढ़ें: Kanhaiya Kumar Education: जेएनयू में कौन सा कोर्स कर रहे थे कन्हैया कुमार, नाम भी नहीं सुना होगा आपने

Bihar Home Guard Bharti 2025: आवश्यक दस्तावेजों की सूची

Bihar Home Guard Bharti 2025 के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी. इसमें सबसे पहले एक फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड या वोटर आईडी शामिल होगा. इसके अलावा, आवेदन करने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी जरूरी हैं.

उम्मीदवार को अपनी शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र जैसे 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र भी जमा करने होंगे. यदि आप आरक्षित श्रेणी से हैं, तो आपको जाति प्रमाण पत्र देना होगा, और अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से हैं, तो EWS प्रमाण पत्र भी आवश्यक होगा. साथ ही, बिहार राज्य का स्थायी निवासी होने का प्रमाण पत्र और उम्मीदवार का पासपोर्ट साइज फोटो और डिजिटल हस्ताक्षर भी जरूरी होंगे.

Bihar Home Guard Recruitment 2025: आवेदन कैसे करें?

  • बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in  पर जाएं.
  • “Home Guard Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें.
  • ऑनलाइन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  • आवेदन जमा कर के फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.

पढ़ें: Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार में स्वास्थ्य समेत कई विभागों में 40 हजार से ज्यादा वैकेंसी, यहां तुरंत करें अप्लाई

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version