Bihar Sarkari Naukri: बिहार में ASO बनने का सुनहरा मौका, आवेदन आज से शुरू

Bihar Sarkari Naukri: BPSC ने असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) के 41 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 29 मई 2025 से शुरू हो गई है और 23 जून तक चलेगी. ग्रेजुएट उम्मीदवार bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

By Pushpanjali | May 29, 2025 7:15 AM
an image

Bihar Sarkari Naukri: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है जो ग्रेजुएट हैं और सरकारी सेवा में कैरियर बनाना चाहते हैं.

कितने पदों पर होगी भर्ती ?

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 41 रिक्त पद भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज यानी 29 मई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून 2025 है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार bpsc.bihar.gov.in या bpsconline.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.

योग्यता और आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए.
उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए.

  • पुरुष उम्मीदवार: अधिकतम उम्र 37 वर्ष
  • महिला उम्मीदवार: अधिकतम उम्र 40 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

BPSC ASO भर्ती के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार हैं:

  • सामान्य, ओबीसी और अन्य राज्य के उम्मीदवार: ₹600
  • SC/ST, बिहार की महिला उम्मीदवार व दिव्यांग: ₹150

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा:

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
  2. मुख्य परीक्षा (Mains)

प्री परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम चयन दोनों परीक्षाओं के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

कैसे करें आवेदन ?

  • BPSC की वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर जाएं.
  • “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन करें, फिर लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें.
  • दस्तावेज अपलोड करें और फीस का भुगतान करें.
  • फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.

Also Read: Bihar Sarkari Naukri: बिहार में Ayush Medical Officer के इतने पदों पर भर्ती, जानिए और योग्यता आवेदन प्रक्रिया

Also Read: CBI Recruitment 2025: रिटायर्ड अफसरों के लिए फिर से नौकरी का मौका, बिना परीक्षा होगी सीधी भर्ती

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version