BOB Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में बंपर बहाली, 40 हजार प्रति माह तक मिलेगा वेतन

BOB Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा ने 500 असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ऑनलाइन आवेदन 3 मई से शुरू हैं और अंतिम तिथि 23 मई 2025 है. यहां देखें इस भर्ती से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण डिटेल्स.

By Pushpanjali | May 3, 2025 2:11 PM
an image

BOB Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा ने देशभर के विभिन्न राज्यों में कुल 500 असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 मई 2025 से शुरू हो चुकी है. इस भर्ती के लिए वे उम्मीदवार पात्र हैं जिन्होंने 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मई 2025 है. इसी दिन तक उम्मीदवार अपने आवेदन और फाॅर्म में सुधार भी कर सकते हैं. भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट 7 जून 2025 तक निकाला जा सकता है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in या ibpsonline.ibps.in/bobapr25 पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

क्या है योग्यता ?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 10वीं पास का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है. इसके साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान भी जरूरी है. आयु सीमा की बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षण के तहत अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट प्रदान की जाएगी.

कितना होगा वेतन ?

चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह ₹19,500 से ₹37,815 तक का वेतन मिलेगा (अनुभव और पद के अनुसार वेतन में वृद्धि होगी). उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और स्थानीय भाषा दक्षता परीक्षण के आधार पर किया जाएगा. आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को ₹600 का शुल्क देना होगा, जबकि SC/ST, महिला, दिव्यांग (PWD) और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 निर्धारित किया गया है.

यह भी पढ़ें- NEET UG 2025: भारत-पाक तनाव और अलर्ट के बीच नीट यूजी को लेकर बड़ी अपडेट, एग्जाम सेंटर पहुंचने से पहले देखें कश्मीरी छात्र

यह भी पढ़ें: Bihar Board Topper 2025: किराना दुकानदार की बेटी ने रचा इतिहास, बिहार बोर्ड वाला से पढ़कर बनीं टॉपर

यह भी पढ़ें: Bihar Wallah Board Topper 2025: संघर्ष से मिल रही उड़ान…बिहार बोर्ड वाला का साथ, IIT में जाने का सपना

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version