BPSC 70th Mains: पटना के 32 केंद्रों पर होगी बीपीएससी मेंस की परीक्षा, इस लिंक पर एक क्लिक में डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
BPSC 70th Mains Admit Card 2025: 70वीं प्रीलिम्स में सफल हुए अभ्यार्थियों के लिए बीपीएससी मेंस परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल से हाने जा रहा है. इसके लिए बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
By Radheshyam Kushwaha | April 14, 2025 3:26 PM
BPSC 70th Mains Admit Card 2025: बीपीएससी द्वारा 25 से 30 अप्रैल तक ली जाने वाली एकीकृत 70 वीं संयुक्त मुख्य पतियोगिता परीक्षा पटना के 32 सेंटर पर आयोजित की जायेगी. इसमे 21087 अभ्यार्थी शामिल होंगे. विदित हो कि इसके लिए हुई प्रारंभिक परीक्षा में 21,581 अभ्यर्थयों को सफल घोषित किया गया, जिनमे से 494 अभ्यार्थियों ने मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन ही नहीं किया है. आवेदन करने वाले 21,087 अभ्यर्थियों में से 16500 ने रविवार की दोपहर 11 बजे तक अपना इ-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया था. अभी अभ्यार्थियों के एडमिट कार्ड पर परीक्षा केद्र कोड के रूप मे अंकित है. इसका पूरा विवरण 22 अप्रैल को आयोग द्वारा अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा, जिसे अपने यूजर आइडी से लॉगइन कर अभ्यार्थी देख, डाउनलोड कर सकेंगे.
एडमिट कार्ड जारी
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) बीपीएससी 70वीं मेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है, जो अभ्यर्थी बिहार की इस सरकारी परीक्षा मे बैठने जा रहे हैं, वो बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in या bpsconline.bihar.gov.in से अपने हॉल टिकट चेक कर सकेंगे. हालांकि इसमें उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र कोड की डिटेल्स नहीं होगी, इससे संबंधित अपडेट अभ्यर्थी 22 अप्रैल से बीपीएससी डैशबोर्ड से देख सकेंगे. बतादें कि 70वीं प्रीलिम्स में सफल हुए अभ्यर्थी ही केवल बीपीएससी मेंस परीक्षा में बैठ पाएंगे, जो 25 अप्रैल से आयोजित होनी शुरू हो रही है.