BPSC Vice Principal Job: बीपीएससी वाइस प्रिंसिपल भर्ती के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई

BPSC Vice Principal Job: BPSC ने ITI में वाइस प्रिंसिपल के 50 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन की अंतिम तिथि आज 3 जुलाई 2025 है, जल्द करें आवेदन. परीक्षा की संभावित तिथि 17 अगस्त 2025 हो सकती है. सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹750 और आरक्षित वर्ग के लिए 200 है.आवेदन की प्रक्रिया और पूरी जानकारी bpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध है.

By Govind Jee | July 3, 2025 1:17 PM
an image

BPSC Vice Principal Job in Hindi: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के अधीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में वाइस प्रिंसिपल यानी उप प्राचार्य और समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जून 2025 से शुरू हुई थी और आज, 3 जुलाई 2025, आवेदन की अंतिम तारीख है. अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है और आप योग्य हैं, तो आज ही BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन पूरा कर लें. (BPSC Vice Principal Recruitment 2025 in Hindi)

BPSC Vice Principal Job in Hindi: कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती अभियान के जरिए BPSC द्वारा कुल 50 रिक्त पदों को भरा जाएगा. ये सभी पद वाइस प्रिंसिपल यानी उप प्राचार्य और समकक्ष स्तर के हैं, जो बिहार के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIs) में नियुक्त किए जाएंगे. (ITI Jobs Bihar 2025)

फिलहाल BPSC की तरफ से परीक्षा तिथि की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा 17 अगस्त 2025 को आयोजित की जा सकती है. हालांकि, यह तारीख अस्थायी है, और परीक्षा की पक्की तारीख आयोग की ओर से नोटिस जारी होने के बाद ही स्पष्ट होगी. 

यहां पढ़ें आधिकारिक नोटिस

पढ़ें: Bank Jobs 2025: बिहार को-ऑपरेटिव बैंक में क्लर्क की बंपर भर्ती, 13 बैंकों में मिलेगा मौका, आवेदन की तारीख नजदीक

आवेदन करने की प्रोसेस

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:

1. सबसे पहले bpsc.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं. 

2. होमपेज पर बाएं तरफ दिख रहे “ऑनलाइन आवेदन” टैब पर क्लिक करें. 

3. नए खुले पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉगिन करें. 

4. आवेदन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें, सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें. 

5. सबमिट किए गए फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें. 

कितना लगेगा आवेदन फीस?

BPSC वाइस प्रिंसिपल भर्ती में आवेदन करने के लिए श्रेणीवार शुल्क इस प्रकार है:

सामान्य / अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 750.

SC / ST / सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों और 40% या उससे अधिक विकलांगता वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 200.

पढ़ें: Success Story: IAS IPS नहीं, इस पोस्ट पर तैनात हैं प्रियंका, खूबसूरती में मॉडल से कम नहीं UPSC टॉपर

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version