Central Government Job 2025: SSC परीक्षार्थियों को झटका, घट गई केंद्रीय विभागों में वैकेंसी

Central Government Job 2025: केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले मंत्रालयों और सरकारी विभागों में खाली पदों पर भर्ती के लिए SSC CHSL परीक्षा आयोजित की जाती है. एसएससी सीएचएसएल 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है. 12वीं के बाद सरकारी नौकरी पाने का यह शानदार मौका है. हालांकि, इस साल भर्तियों की संख्या घट गई है.

By Ravi Mallick | June 24, 2025 10:58 AM
an image

Central Government Job 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने के लिए हर साल SSC CHSL परीक्षा का आयोजन किया जाता है. वर्ष 2025 के लिए SSC CHSL का नोटिफिकेशन आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया गया है. इस बार कुल 3131 पदों पर भर्ती की जाएगी. पिछले साल यानी 2024 में 3437 पदों की वैकेंसी आई थी, इस लिहाज से इस बार पदों की संख्या में कमी देखी गई है.

Central Government Job 2025: इन पदों पर वैकेंसी

SSC CHSL परीक्षा के जरिए आमतौर पर तीन प्रमुख पदों पर भर्तियां होती हैं- Lower Division Clerk (LDC), Junior Secretariat Assistant (JSA), Postal Assistant (PA), Sorting Assistant (SA), और Data Entry Operator (DEO). इस साल भी इन सभी कैटेगरी में वैकेंसी जारी की गई है.

SSC CHSL Exam 2025 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

इच्छुक उम्मीदवारों को चाहिए कि वे नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ें और अपनी पात्रता की पुष्टि करें. चयन प्रक्रिया में टियर-1 और टियर-2 परीक्षा शामिल होती है. टियर-1 परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है जबकि टियर-2 में डिस्क्रिप्टिव पेपर और स्किल टेस्ट लिया जाता है.

SSC CHSL Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन?

SSC CHSL 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर फॉर्म उपलब्ध है. उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन फॉर्म भरना होगा.

परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों, मॉक टेस्ट और समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना चाहिए. साथ ही SSC द्वारा जारी किए गए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न का अध्ययन करना बेहद जरूरी है. एग्जाम से जुड़ी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर देख सकते हैं.

इसमें इस बार कुल 3131 पदों पर भर्तियां होगी. पिछले साल 3437 पदों पर वैकेंसी जारी हुई थी. पदों की संख्या इस साल कम जरूर हुई है, लेकिन प्रतिस्पर्धा पहले जैसी ही बनी रहेगी. परीक्षा की तारीखों और एडमिट कार्ड से जुड़ी अपडेट के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर नजर बनाए रखें.

NEET MDS Counselling 2025: आज से राउंड 1 काउंसलिंग शुरू, यहां जानें पूरा शेड्यूल और प्रोसेस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version