Central Government Job 2025: 12वीं पास को मिलेगी केंद्रीय विभागों में नौकरी, यहां तुरंत करें आवेदन

Central Government Job 2025: केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न मंत्रालयों और सरकारी विभागों में जल्द ही कई खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी. खास तौर पर 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए यह बेहतरीन अवसर है क्योंकि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) हर साल कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा आयोजित करता है.

By Ravi Mallick | June 27, 2025 9:30 PM
an image

Central Government Job 2025: केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले मंत्रालयों और सरकारी विभागों में खाली पदों पर भर्तियां होने वाली है. 12वीं पास कैंडिडेट्स की भर्ती के लिए हर साल स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा आयोजित की जाती है. इस बार एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर जाना होगा.Central Government Job 2025: 12वीं पास को मिलेगी केंद्रीय विभागों में नौकरी, यहां तुरंत करें आवेदन

Central Government Job 2025: केंद्र सरकार के मंत्रालयों में वैकेंसी

इस परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में लोअर डिवीजन क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत कई पदों पर भर्ती की जाती है. वर्ष 2025 की भर्ती प्रक्रिया के लिए एसएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन करें ताकि किसी तरह की परेशानी न हो.

SSC CHSL 2025 ऐसे करें आवेदन

  • SSC CHSL 2025 भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा.
  • वहां पर उन्हें रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करना होगा और आवेदन फॉर्म भरना होगा.
  • आवेदन के दौरान अपने सभी जरूरी दस्तावेज जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो पहले से तैयार रखें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद एक बार उसे अच्छी तरह जांच लें और सबमिट कर दें.

परीक्षा पैटर्न

SSC CHSL परीक्षा तीन चरणों में होती है. पहला चरण कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है जिसमें जनरल नॉलेज, इंग्लिश, रीजनिंग और मैथ्स जैसे विषयों से सवाल पूछे जाते हैं. दूसरा चरण डिस्क्रिप्टिव पेपर का होता है जिसमें अभ्यर्थियों को निबंध या पत्र लेखन करना होता है.

तीसरा चरण स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट होता है जो चयनित उम्मीदवारों की दक्षता जांचने के लिए लिया जाता है. परीक्षा की तैयारी के लिए पिछले साल के प्रश्न पत्रों और मॉक टेस्ट का सहारा लिया जा सकता है जिससे उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न का अंदाजा मिल सके.

Delhi University Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय UG प्रवेश में बड़ा बदलाव, जानिए कैसे होगा सीट आवंटन!

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version