CISF Head Constable Recruitment 2025: सीआईएसएफ में हेड कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती, इस कोटा वालों के लिए सुनहरा मौका

CISF Head Constable Recruitment 2025: सीआईएसएफ ने हेड कांस्टेबल (स्पोर्ट्स कोटा) के 403 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया 18 मई से शुरू होगी और 6 जून 2025 तक चलेगी. आप कोटेशन के तहत भी आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए नीचे दी गई जानकारी पढ़ें.

By Govind Jee | May 18, 2025 4:48 PM
an image

CISF Head Constable Recruitment 2025: जो भी उम्मीदवार फोर्स में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है.  केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हेड कांस्टेबल (खेल कोटा) के तहत कुल 403 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 मई 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 जून 2025 है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

CISF Head Constable Recruitment 2025: पात्रता और शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा, उम्मीदवार ने किसी खेल, खेलकूद या एथलेटिक्स में राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया हो. आयु सीमा की बात करें तो, 1 अगस्त 2025 को उम्मीदवार की उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यानी उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 2002 से पहले और 1 अगस्त 2007 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए. 

आवेदन शुल्क की जानकारी

इस भर्ती में सामान्य (UR), ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100/- आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC) और जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है. 

पढ़ें: Primary Teacher Vacancy 2025: प्राइमरी शिक्षकों के लिए 4100 पदों पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, जल्द करें आवेदन

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में ट्रायल टेस्ट, प्रोफिशिएंसी टेस्ट, शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और दस्तावेज़ों की जांच की जाएगी. इन सभी प्रक्रियाओं में सफल उम्मीदवारों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें उनका मेडिकल परीक्षण किया जाएगा. 

How to do CISF Head Constable Recruitment 2025: कैसे करें अप्लाई

1. सबसे पहले CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं. 
2. होमपेज पर “हेड कांस्टेबल भर्ती 2025” लिंक पर क्लिक करें. 
3. नया उपयोगकर्ता पहले रजिस्ट्रेशन करें. 
4. फिर लॉगिन करके आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. 
5. निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें (यदि लागू हो). 
6. अंत में फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें. 

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version