Government Job in Bank: बैंक में सरकारी नौकरी- इतने पदों पर हो रही भर्ती, सैलरी 50,000 तक
Government Job in Bank: अगर आप बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने 400 पदों पर भर्ती निकाली है. सैलरी करीब ₹50,000 तक मिलेगी. ग्रेजुएट उम्मीदवार 31 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह मौका आपके करियर को नई दिशा दे सकता है.
By Shubham | May 21, 2025 11:56 AM
Government Job in Bank: अगर आपने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है. बैंक ने स्थानीय बैंक अधिकारी (Local Bank Officer- LBO) के 400 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस पोस्ट पर जाॅब मिलने के बाद कैंडिडेट्स को 48,000 से 50,000 रुपये तक सैली व अन्य सुविधाएं मिलती हैं. Indian Overseas Bank LBO Recruitment 2025 के लिए यहां आवेदन संबंधित जानकारी देख सकते हैं.
Indian Overseas Bank LBO Recruitment 2025 के लिए आवेदन
अप्लाई करने वाले उम्मीदवार 31 मई 2025 तक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट iob.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 12 मई 2025 से हो चुकी है.
Indian Overseas Bank LBO Recruitment 2025 के लिए योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
उम्र सीमा: 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क (Government Job in Bank)
जनरल / EWS / OBC के लिए: ₹850
SC / ST / PwBD के लिए: ₹175
नोट: फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.
Indian Overseas Bank LBO Recruitment 2025: आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले बैंक की वेबसाइट iob.in पर जाएं.
होमपेज पर ‘Careers’ सेक्शन पर क्लिक करें.
“IOB LBO Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट करें.