Jharkhand Internship Scheme: झारखंड के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और छात्रों के व्यावहारिक अनुभव को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है. हेमंत सोरेन सरकार ने ‘झारखंड ग्रासरूट इनोवेशन इंटर्नशिप स्कीम’ को स्वीकृति दे दी है, जो राज्य के कॉलेजों में पढ़ने वाले हजारों छात्रों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आई है. इस योजना के तहत कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को झारखंड के गांवों में जाकर इंटर्नशिप करनी होगी. इस इंटर्नशिप के दौरान उन्हें ग्रामीण जीवन, समस्याएं और समाधान से रूबरू कराया जाएगा. योजना के अंतर्गत चयनित छात्रों को दो किस्तों में कुल 10,000 रुपये की राशि दी जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें