JPSC Interview Date: झारखंड को मिलेंगे 207 डिप्टी कलेक्टर, मेन्स में 864 पास, जानें कब होगा इंटरव्यू

JPSC Interview Date: झारखंड 11वीं और 13वीं कंबाइंड सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट के साथ-साथ पास होने वाले कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की गई है. बता दें कि झारखंड पीएससी परीक्षा के रिजल्ट (JPSC Main Result 2025) का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था.

By Ravi Mallick | May 21, 2025 1:10 PM
an image

JPSC Interview Date: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) की तरफ से 11वीं और 13वीं कंबाइंड सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. लंबे इंतजार के बाद इस रिजल्ट की घोषणा हुई है. बता दें कि झारखंड पीएससी परीक्षा में कुल 864 छात्र पास हुए हैं. जेपीएससी मेन्स में पास होने वाले कैंडिडेट्स को अब इंटरव्यू में शामिल होना होगा.

झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) की तरफ से मंगलवार देर शाम को रिजल्ट घोषित किया गया है. झारखंड पीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के रिजल्ट को लेकर काफी हंगामा देखने को मिला था. हालांकि, मेन्स रिजल्ट के बाद अब इंटरव्यू की तारीख घोषित की जाएगी.

JPSC Main Cut Off: नहीं आई कट ऑफ लिस्ट

झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) की तरफ से सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा का रिजल्ट तो जारी हो गया है लेकिन कट ऑफ लिस्ट नहीं आई है. हालांकि, सेलेक्ट होने वाले सभी कैंडिडेट्स के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. जेपीएससी की तरफ से ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in पर कट ऑफ लिस्ट जारी होगी.

JPSC Mains Exam Result 2025 Direct Link यहां डायरेक्ट क्लिक करके चेक करें.

JPSC Post Details: इन पदों पर होगी भर्तियां

पद का नामकुल पद
डिप्टी कलेक्टर207
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी)35
राज्य कर अधिकारी56
जेल अधीक्षक2
झारखंड शिक्षा सेवा (श्रेणी-2)10
जिला कमांडेंट1
सहायक रजिस्ट्रार8
श्रम अधीक्षक14
परिवीक्षा पदाधिकारी (प्रोबेशन ऑफिसर)6
उत्पाद निरीक्षक3

JPSC Main Interview Schedule: जानें कब होगा इंटरव्यू

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने मेन्स का सिर्फ रिजल्ट जारी किया है. फिलहाल इंटरव्यू को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि मई के आखिरी हफ्ते में इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर शेड्यूल जारी होगा.

ये भी पढ़ें: JPSC Main Result 2025 Declared खत्म हुआ इंतजार, जेपीएससी मेन्स का रिजल्ट जारी

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version