JSSC Teacher Recruitment 2025: झारखंड में सरकारी टीचर के 1373 पदों पर वैकेंसी, सैलरी होगी 35000 से ज्यादा

JSSC Teacher Recruitment 2025: टीचर के पद पर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) की तरफ से सेकेंडरी टीचर के 1373 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

By Ravi Mallick | June 12, 2025 8:10 AM
an image

JSSC Teacher Recruitment 2025: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) की तरफ से शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. झारखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. इस वैकेंसी के माध्यम से राज्य में सेकेंडरी टीचर के कुल 1373 खाली पदों पर भर्तियां होंगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाना होगा.

झारखंड में निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जून 2025 से शुरू होगी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 19 जुलाई 2025 तक का समय मिलेगा. इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

JSSC Teacher Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन

  • इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- jssc.jharkhand.gov.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest updates के लिंक पर क्लिक करें.
  • अगले पेज पर Jharkhand Trained Madhyamik Acharya Combined Competitive Examination के लिंक पर जाना होगा.
  • अब Apply Online पर क्लिक करें.
  • मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

JSSC Jharkhand Teacher Recruitment 2025 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

JSSC Teacher Eligibility: कौन कर सकता है अप्लाई?

झारखंड में शिक्षकों के पद पर निकली इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा बीएड की डिग्री होनी चाहिए. योग्यता संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

कितनी होगी सैलरी?

झारखंड में शिक्षकों के पद पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी पे लेवल 6 के तहत मिलेगी. इसमें बेसिक सैलरी 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक हो सकती है. इसके अलावा कई सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा. इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा.

ये भी पढ़ें: यूपीएससी प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, इस दिन होगी मेन्स परीक्षा, देखें शेड्यूल

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version