KVS Recruitment 2025: केंद्रीय विद्यालय में टीचिंग-नॉन टीचिंग की वैकेंसी, सीधे इंटरव्यु से होगा सिलेक्शन

KVS Recruitment 2025: केवीएस नई दिल्ली में टीचिंग और नॉन टीचिंग के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए बिना किसी टेस्ट या परीक्षा के सिलेक्शन होगा, यहां देखें ऐसे जुड़ी सारी जानकारियां.

By Pushpanjali | February 27, 2025 7:30 PM
an image

KVS Recruitment 2025: अगर आप अच्छे स्कूल में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय (KVS) ने पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी टीचर्स और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली है. भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन जारी किया जा चुका है. इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट pragativihar.kvs.ac.in पर किए जा रहे हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 मार्च 2025 है.

किन पदों पर निकली है बहाली ?

पी.एम. श्री केंद्रीय विद्यालय, नई दिल्ली के प्रगति विहार में स्थित है और यह शिक्षा मंत्रालय के तहत एक स्वतंत्र संस्था के रूप में काम करता है. स्कूल ने स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) के पदों पर भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीवविज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, राजनीति विज्ञान, गणित, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल और इतिहास विषयों के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके अलावा, प्रशिक्षक स्नातक शिक्षक (TGT) के पदों पर विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और सामाजिक विज्ञान विषयों के लिए रिक्तियां हैं. इसके अलावा, प्राथमिक शिक्षक (PRT), कंप्यूटर शिक्षक, खेल प्रशिक्षक, संगीत और नृत्य प्रशिक्षक, योग प्रशिक्षक, नर्स, डॉक्टर, काउंसलर, विशेष शिक्षक और कला प्रशिक्षक के पदों पर भी भर्ती निकाली गई है. हालांकि, स्कूल ने यह जानकारी नहीं दी है कि हर पद के लिए कितनी रिक्तियां हैं.

क्या है योग्यता ?

केवीएस पीजीटी के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ होना चाहिए. टीजीटी के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर डिग्री कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ और बीएड डिग्री भी होनी चाहिए. पीआरटी शिक्षक के लिए उम्मीदवार के पास जेबीटी/ डी.एड/ पीटीसी 12वीं कक्षा के साथ होनी चाहिए. नॉन-टीचिंग पदों के लिए भी खास योग्यताएं तय की गई हैं, जिनकी जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन से देख सकते हैं.

कितनी है आयु सीमा?

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए. यह आयु सीमा सभी पदों के लिए समान है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार योग्य हैं.

कब और कहां होगा इंटरव्यु ?

इस भर्ती के लिए स्कूल द्वारा 6 मार्च 2025 को सुबह 9 बजे से इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे. पंजीकरण का समय प्रात: 8 बजे से 12 बजे तक रहेगा. इस दौरान, अभ्यर्थियों को भरे हुए आवेदन पत्र, सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी और मूल प्रतियां लेकर सुबह 8 बजे स्कूल में रिपोर्ट करना होगा. इसके अलावा, अभ्यर्थियों को 2 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लाना भी जरूरी होगा. इस वैकेंसी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

Also Read: Sarkari Naukri: 10वीं पास के लिए CISF में नौकरी पाने का शानदार मौका, 70 हजार तक मिलेगा वेतन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version