Ordnance Factory Job: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इतने पदों पर निकली है भर्ती
Ordnance Factory Job: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, भंडारा में DBW के 143 पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2025 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के आधार पर होगा. उम्मीदवारों को 19,900 प्रतिमाह वेतन मिलेगा. आवेदन से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें.
By Govind Jee | June 22, 2025 12:51 PM
Ordnance Factory Job in Hindi: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, भंडारा (महाराष्ट्र) ने डेंजर बिल्डिंग वर्कर (DBW) पदों के लिए 143 वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के तहत पहले से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में अप्रेंटिस या ट्रेड ट्रेनी रह चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. (Sarkari Naukri Ordnance Factory Job)
Ordnance Factory Job in Hindi:भर्ती से जुड़ी मुख्य जानकारी
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 143 पदों पर बहाली की जाएगी. यह भर्ती Ex-Apprentice और Ex-TT (Trade Trained) कैटेगरी के तहत होगी. जो उम्मीदवार पहले ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम कर चुके हैं, वे इसके लिए पात्र माने जाएंगे.
Ordnance Factory Job: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास वही योग्यता होनी चाहिए, जो ऑफिशियल नोटिफिकेशन में बताई गई है. खास तौर पर यह भर्ती उन्हीं उम्मीदवारों के लिए है जो फैक्ट्री में पहले से अप्रेंटिस या कर्मचारी रह चुके हैं. भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.
चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 19,900/- रुपये वेतन मिलेगा. इसके साथ उन्हें अन्य सरकारी भत्ते भी मिल सकते हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा. पूरी चयन प्रक्रिया की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़नी चाहिए.
इच्छुक उम्मीदवार ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की आधिकारिक वेबसाइट ddpdoo.gov.in पर जाएं. वहां से “DBW कार्मिक भर्ती 2025” का नोटिफिकेशन डाउनलोड करें. दिए गए फॉर्मेट में आवेदन फॉर्म भरें, जरूरी दस्तावेज संलग्न करें और 30 जून 2025 तक निर्धारित पते पर भेज दें.
महत्वपूर्ण बात: आवेदन ऑफलाइन मोड में करना होगा. कोई भी गलती न हो, इसके लिए फॉर्म भरते समय सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.