Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, इस राज्य में हाई कोर्ट में चपरासी की भर्ती शुरू

Sarkari Naukri: पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में चपरासी के 75 पदों पर भर्ती निकली है. 10वीं पास, कुकिंग डिप्लोमा और तीन साल का अनुभव जरूरी है. आवेदन की अंतिम तारीख 4 अगस्त 2025 है. इच्छुक उम्मीदवार highcourtchd.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

By Pushpanjali | July 19, 2025 5:36 PM
an image

Sarkari Naukri: पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने चपरासी के 75 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत योग्य उम्मीदवार 4 अगस्त 2025 रात 11:59 बजे तक highcourtchd.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों में 63 पद सामान्य वर्ग के लिए, 8 पद BC/SC/ST वर्ग के लिए और 4 पद भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित रखे गए हैं. भर्ती की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से ही की जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव

चपरासी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की योग्यता होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्हें कुकिंग या कल्नरी से जुड़े न्यूनतम एक वर्षीय फुल टाइम डिप्लोमा कोर्स किया हुआ होना चाहिए.

साथ ही किसी प्रतिष्ठित होटल, रेस्टोरेंट, सरकारी विभाग या किसी सार्वजनिक उपक्रम में कम से कम तीन वर्षों का खाना पकाने का अनुभव भी आवश्यक है. ध्यान दें, ये सभी योग्यताएं 15 जुलाई 2025 या उससे पहले तक प्राप्त होनी चाहिए.

उम्र सीमा और आवेदन शुल्क

आवेदक की आयु 4 अगस्त 2025 तक 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इस भर्ती में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में कोई छूट नहीं दी जाएगी.

आवेदन शुल्क की बात करें तो पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ से बाहर के सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 700 रुपए और स्थानीय SC/ST/BC व पूर्व सैनिकों को 600 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.

आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट highcourtchd.gov.in पर जाएं.
  • “Recruitments” सेक्शन में जाकर संबंधित भर्ती विज्ञापन खोलें.
  • “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन कर फॉर्म भरें और मांगे गए दस्तावेज जैसे 10वीं की मार्कशीट, डिप्लोमा और अनुभव प्रमाणपत्र अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा कर फॉर्म सबमिट करें.
  • अंतिम में फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें.

Also Read: Police कैसे तोड़ सकती है ताला! आपकी इजाजत जरूरी या नहीं, क्या कहता है कानून?

Also Read: General Knowledge: दुनिया के सबसे बड़े चायप्रेमी यहां रहते हैं, जानिए कौन सा देश है नंबर 1

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version