Sarkari Naukri Railway 2025: रेलवे में इन पदों पर सरकारी नौकरी का मौका, ऐसे होगा Selection
Sarkari Naukri Railway 2025: रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. RRB Paramedical Recruitment 2025 के तहत 403 पदों पर भर्ती होगी. इसमें नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट, फार्मासिस्ट, टेक्नीशियन जैसे पद शामिल हैं. चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के जरिए होगा. आवेदन प्रक्रिया जुलाई-अगस्त 2025 में शुरू हो सकती है.
By Shubham | June 25, 2025 8:49 AM
Sarkari Naukri Railway 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो रेलवे में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही RRB Paramedical Notification 2025 जारी करने वाला है. इस भर्ती के तहत 403 पदों पर नियुक्तियां होंगी, जिनमें नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट, फार्मासिस्ट, ECG टेक्नीशियन, डायलिसिस टेक्नीशियन जैसे पद शामिल हैं. नोटिफिकेशन जुलाई-अगस्त 2025 के बीच आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
कौन कर सकता है आवेदन? (Sarkari Naukri Railway 2025)
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए योग्यता इस प्रकार है-
B.Sc नर्सिंग/डिप्लोमा इन नर्सिंग
डिप्लोमा इन फार्मेसी या अन्य संबंधित योग्यता प्राप्त की हो (पद अनुसार).
Sarkari Naukri Railway 2025 के लिए Selection Process
उम्मीदवारों का चयन 3 चरणों के आधार पर किया जाएगा:
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
दस्तावेज सत्यापन
मेडिकल जांच.
Sarkari Naukri Railway 2025 की Salary
सभी चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत लेवल-2 से लेवल-5 तक सैलरी मिलेगी. कैंडिडेट्स को बता दें कि अभी इस भर्ती के लिए शाॅर्ट नोटिस जारी किया है. रेलवे की ओर से जल्द ही डिटेल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसके बाद ही कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार आवेदन और नोटिफिकेशन देखने के लिए www.rrbcdg.gov.in पर जा सकते हैं.