Sarkari Naukri: क्या है योग्ता राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए
पटवारी भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए. इसके अलावा उनके पास NIELIT O लेवल परीक्षा/COPA/डिग्री या कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन/RS-CIT/इंजीनियरिंग डिग्री में डिप्लोमा भी होना चाहिए. पात्रता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
क्या होगी पटवारी भर्ती की आयु सीमा?
राजस्थान पटवारी के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. इस परीक्षा के लिए आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी. वहीं आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
कैसी होगी चयन प्रक्रिया और क्या है परीक्षा पैटर्न?
पटवारी भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया: केवल CET स्नातक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं और चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
परीक्षा 3 घंटे की अवधि और 300 अंकों की होगी जिसमें 150 प्रश्न होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे.
आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान 600 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा. जबकि ओबीसी एनसीएल/एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये है और उम्मीदवारों को 300 रुपये का फॉर्म सुधार शुल्क देना होगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां एक बार अवश्य जांच लें.
पढ़ें: RPF Constable City Slip OUT, आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी, यहां से करें डाउनलोड