Sarkari Naukri: इस राज्य में पुलिस कांस्टेबल के 9617 पदों पर भर्ती, तुरंत कर लें अप्लाई
Sarkari Naukri: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है. 9617 पदों पर भर्ती की जा रही है. इच्छुक उम्मीदवार तुरंत आवेदन करें. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन शामिल हैं. यहां देखें इस भर्ती से जुड़ी सारी डिटेल्स.
By Pushpanjali | May 24, 2025 7:44 PM
Sarkari Naukri: राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. राजस्थान पुलिस विभाग ने 9617 पदों पर कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी थी, जिसका आवेदन का अंतिम दिन 25 मई 2025 निर्धारित किया गया है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास अब आखिरी मौका है.
कहां से करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in या recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद और पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 9617 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें शामिल हैं:
कांस्टेबल (सामान्य)
कांस्टेबल (चालक)
कांस्टेबल (बैंड)
कांस्टेबल (पुलिस दूरसंचार ऑपरेटर)
योग्यता और आयु सीमा
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार का 12वीं पास होना आवश्यक है.
आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष. आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी.
उम्मीदवारों का सीईटी सेकेंडरी लेवल परीक्षा उत्तीर्ण होना भी अनिवार्य है.