Sarkari Naukri: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर (SI) और प्लाटून कमांडर के कुल 1015 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह वैकेंसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. इच्छुक अभ्यर्थी 10 अगस्त 2025 से 8 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकेगा. परीक्षा की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी.
रिक्तियों का पूरा विवरण
इस भर्ती के तहत कुल 1015 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें शामिल हैं:
- सब-इंस्पेक्टर (AP): 896 पद
- सब-इंस्पेक्टर (AP) सहरिया: 4 पद
- अनुसूचित क्षेत्र (TSP) के लिए: 25 पद
- सब-इंस्पेक्टर (IB): 26 पद
- प्लाटून कमांडर (RAC): 64 पद
योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए. आयु सीमा 20 से 25 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी:
- लिखित परीक्षा
- शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
- साक्षात्कार
हर चरण के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम मेरिट सूची बनाई जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 11 के तहत वेतन मिलेगा, जिसमें ग्रेड पे 4200 रुपए शामिल है.
आवेदन शुल्क
- सामान्य, ओबीसी (क्रीमी लेयर): 600 रुपए
- एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, सहरिया, दिव्यांग व ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर): 400 रुपए
आवेदन कैसे करें?
- RPSC या SSO वेबसाइट पर जाएं.
- SSO ID से लॉगिन करें या नया रजिस्ट्रेशन करें.
- “Recruitment Portal” पर जाएं और SI भर्ती लिंक चुनें.
- आवेदन फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क जमा करें.
- फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.
Also Read: BHU Admission 2025: 13 लाख छात्रों के लिए BHU का दरवाजा खुला, तुरंत कर लें रजिस्ट्रेशन
Bihar Bank Job 2025: बिहार में SBI Clerk की बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट को मिलेगी 26730 सैलरी
SBI Clerk Recruitment 2025: स्टेट बैंक में 6589 पदों पर वैकेंसी, बिना इंटरव्यू मिलेगी नौकरी, सैलरी 26000 से ज्यादा
Bihar Sarkari Naukri: BSSC CGL 2025 में इतने पदों पर वैकेंसी, Apply करने की तारीख और योग्यता यहां Detail में
1 लाख पाने का सुनहरा मौका! 1731 पदों के लिए SSC ने जारी भर्ती