SAIL Recruitment 2025: परीक्षा नहीं, सिर्फ इंटरव्यू से मिलेगी सरकारी नौकरी और मोटी सैलरी

SAIL Recruitment 2025: SAIL ने डॉक्टरों की सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. बिना परीक्षा केवल इंटरव्यू से चयन होगा. वॉक-इन-इंटरव्यू 23 जुलाई 2025 को होगा. सैलरी 90,000 से 1.80 लाख तक. इच्छुक अभ्यर्थी समय पर इंटरव्यू स्थल पर पहुंचें.

By Pushpanjali | July 2, 2025 7:23 AM
an image

SAIL Recruitment 2025: अगर आप मेडिकल फील्ड में हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने स्पेशलिस्ट और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. खास बात ये है कि इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. चयन केवल वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर होगा.

इंटरव्यू की तारीख और समय

SAIL भर्ती के लिए इंटरव्यू 23 जुलाई 2025 को होगा. उम्मीदवारों को सुबह 9:30 बजे से 11:00 बजे के बीच इंटरव्यू स्थल पर रिपोर्ट करना होगा.

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास MBBS की डिग्री या संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा होना चाहिए. अधिकतम आयु सीमा 69 वर्ष (30 जून 2025 तक) निर्धारित की गई है, यानी अनुभवी डॉक्टर भी अप्लाई कर सकते हैं.

वेतन कितना मिलेगा?

  • स्पेशलिस्ट पद: 1,60,000 – 1,80,000 रुपए प्रति माह
  • GDMO पद: 90,000 – 1,00,000 रुपए प्रति माह, नियुक्ति एक साल के अनुबंध पर होगी, जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है.

इंटरव्यु के लिए जरुरी डाॅक्यूमेंट्स

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • MBBS/PG डिप्लोमा की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • इंटर्नशिप प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड या वोटर आईडी

ध्यान रहे, SAIL इस प्रक्रिया के लिए कोई यात्रा भत्ता (TA/DA) नहीं देगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार sailcareers.com पर विजिट करें और ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें.

Also Read: Success Story: झोपड़ी से शुरू हुआ सफर, पिता फेरी लगाकर पालते थे परिवार… बेटे ने UPSC पास कर रच दिया इतिहास

Also Read: SHARDA Survey: स्कूल छोड़ने वालों पर सरकार की नजर, शारदा योजना के तहत हर बच्चा पढ़ेगा

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version