Sarkari Naukri: SBI में 1511 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तिथि आज
SBI में 1511 ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, जल्द ही sbi.co.in पर जाकर करें अप्लाई.
By Pushpanjali | October 4, 2024 11:09 AM
Sarkari Naukri: अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो बता दें कि वर्तमान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पद पर बहली चल रही है जिसके आवेदन की आज आखिरी तिथि है. बता दें, कि इन पदों के लिए जिनका भी सिलेक्शन होगा उन्हें काफी अच्छी सैलरी भी मिलेगी, ऐसे में अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो जल्द करें क्योंकि आज इसकी आखिरी तिथि है.
SBI में कितने पदों पर निकली है वैकेंसी?
बता दें कि वर्तमान में एसबीआई द्वारा निकाले गए भर्ती में डिप्टी मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और डिलीवरी के लिए 187, डिप्टी मैनेजर इंफ्रा सुपूर्त, क्लाउड ऑपरेशन के लिए 412, डिप्टी मैनेजर आईटी आर्किटेक्ट के लिए 27, नेटवर्किंग ऑपरेशन के लिए 80 और अन्य असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकाली गई है.
SBI में आवेदन के लिए कितना है शुल्क?
बता दें कि एसबीआई की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लोगों के लिए आवेदन फीस 750 रुपए है और अन्य सभी श्रेणियों के लोगों के लिए कोई भी आवेदन फीस नहीं है. वे निशुल्क अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं.