UPSC Recruitment 2025: UPSC में नौकरी का सुनहरा मौका! इतने पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
UPSC Recruitment 2025: UPSC ने 462 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई 2025 है. पात्र उम्मीदवार असिस्टेंट डायरेक्टर, प्रोफेसर, साइंटिस्ट जैसे पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयन प्रक्रिया में परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है.
By Pushpanjali | June 16, 2025 7:38 AM
UPSC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 462 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और 3 जुलाई 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
किन पदों पर होगी भर्ती?
असिस्टेंट डायरेक्टर
डिप्टी सुपरिटेंडेंट हॉर्टिकल्चरिस्ट
कंपनी प्रॉसिक्यूटर
मेडिकल फिजिसिस्ट
डिप्टी आर्किटेक्ट
स्पेशलिस्ट ग्रेड-III असिस्टेंट प्रोफेसर
डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (टेक्निकल)
साइंटिस्ट ‘बी’ (जियोलॉजी)
जूनियर माइनिंग जियोलॉजिस्ट
डिप्टी असिस्टेंट डायरेक्टर (नॉन मेडिकल)
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में स्नातक, स्नातकोत्तर, MBBS या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. आयु सीमा पद के अनुसार अलग-अलग है. SC/ST वर्ग को 5 साल, OBC को 3 साल, और दिव्यांग वर्ग को नियमानुसार अतिरिक्त छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क और छूट
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹25 आवेदन शुल्क देना होगा.
वहीं महिला, SC/ST, और दिव्यांग वर्ग के लिए आवेदन निःशुल्क है.
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा (वेटेज 75%)
साक्षात्कार (इंटरव्यू) (वेटेज 25%)
लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल मेरिट सूची दोनों के प्रदर्शन के आधार पर बनेगी.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
“Recruitment” सेक्शन में जाएं.
“Online Recruitment Application (ORA)” लिंक पर क्लिक करें.