WBSSC SLST Recruitment 2025: पश्चिम बंगाल में सहायक शिक्षक के पद पर बंपर बहाली, यहां देखें नोटिफिकेशन

WBSSC SLST Recruitment 2025: WBSSC SLST 2025 के तहत पश्चिम बंगाल में 35,726 सहायक शिक्षकों की भर्ती हो रही है. आवेदन 16 जून से 14 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन किए जा सकते हैं. पात्रता, शुल्क और चयन प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

By Pushpanjali | June 16, 2025 11:01 AM
an image

WBSSC SLST Recruitment 2025: अगर आप शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (WBSSC) की ओर से आपके लिए एक सुनहरा अवसर आया है, लगभग 10 वर्षों बाद WBSSC ने एक बार फिर से राज्य स्तरीय चयन परीक्षा (SLST 2025) का आयोजन करने का ऐलान किया है. इस परीक्षा के माध्यम से सरकारी सहायता प्राप्त और स्पॉन्सर्ड सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी स्कूलों में कुल 35,726 सहायक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. यह भर्ती प्रक्रिया न सिर्फ शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए बड़ी खबर है, बल्कि यह स्थायी और सम्मानजनक सरकारी पद पाने का भी बेहतरीन मौका है.

ऑनलाइन आवेदन की तारीखें

पंजीकरण प्रक्रिया 16 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और 14 जुलाई 2025 (शाम 5 बजे) तक चलेगी. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट www.westbengalssc.com पर जाकर किया जा सकता है.

कहां-कहां होंगी नियुक्तियां?

  • कक्षा 9वीं–10वीं (सेकेंडरी): 23,212 पद
  • कक्षा 11वीं–12वीं (हायर सेकेंडरी): 12,514 पद

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा

  • सेकेंडरी शिक्षक: ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में 50% अंक + B.Ed
  • हायर सेकेंडरी शिक्षक: पोस्ट ग्रेजुएशन में 50% अंक + B.Ed या B.A.Ed / B.Sc.Ed
  • उम्र सीमा: 21 से 40 वर्ष (01 जनवरी 2025 को आधारित)
  • आरक्षित वर्ग को उम्र में छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क

  • जनरल/OBC: ₹500
  • SC/ST/PH: ₹200
    शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI या चालान से जमा किया जा सकता है.

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा (60 अंक)
  • शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, इंटरव्यू और लेक्चर डेमो के आधार पर फाइनल चयन.

वेतनमान

सहायक शिक्षकों को पश्चिम बंगाल सरकार के वेतनमान के अनुसार सैलरी दी जाएगी. पद के स्तर के अनुसार वेतन में अंतर रहेगा.

Also Read: Pilot Salary: हेलिकॉप्टर और प्लेन पायलट में किसकी कमाई ज्यादा? जानें चौंकाने वाला सच

Also Read: ना IAS, ना IPS! इस संस्था की नौकरी में है असली रुतबा और मोटी कमाई

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version