Sarkari Naukri: SSC में हिंदी ट्रांसलेटर के लिए बंपर भर्ती, लाखों में मिलेगा वेतन

Sarkari Naukri: SSC ने हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर ट्रांसलेटर और हिंदी सब-इंस्पेक्टर जैसे 437 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया 5 जून से शुरू हो चुकी है. चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा.

By Pushpanjali | June 8, 2025 11:15 AM
an image

Sarkari Naukri: अगर आपकी हिंदी और अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ है और आप अनुवाद के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं, तो आपके लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, सीनियर ट्रांसलेटर और हिंदी सब-इंस्पेक्टर जैसे कुल 437 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.

आवेदन की तारीख और वेबसाइट

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 जून 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 26 जून 2025, रात 11 बजे तक तय की गई है. फीस भुगतान की अंतिम तिथि भी यही है.

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा

इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री होना जरूरी है. साथ ही दोनों भाषाओं पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.

खास पद – हिंदी सब इंस्पेक्टर

इस पद के लिए शारीरिक मापदंड भी जरूरी हैं. पुरुषों की ऊंचाई कम से कम 165 सेमी और महिलाओं की 155 सेमी होनी चाहिए.

वेतन और पदों का स्तर

इन पदों पर चयन होने के बाद लेवल-6 के अनुसार ₹35,400 से ₹1,12,400 प्रति माह तक वेतन मिलेगा. वहीं सीनियर ट्रांसलेटर पद के लिए वेतन लेवल-7 के अनुसार ₹44,900 से ₹1,42,400 प्रति माह हो सकता है. यह न केवल सम्मानजनक बल्कि आर्थिक रूप से भी मजबूत नौकरी मानी जाती है.

चयन प्रक्रिया

चयन दो चरणों में होगा:

  • पेपर 1: कंप्यूटर आधारित टेस्ट जिसमें जनरल हिंदी और जनरल इंग्लिश के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। इसमें 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग भी होगी.
  • पेपर 2: डिस्क्रिप्टिव परीक्षा जिसमें ट्रांसलेशन और निबंध लेखन होगा.
    इसके बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और स्किल टेस्ट भी कराया जाएगा.

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹100 है. जबकि SC, ST, PwD और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है. जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन मौका है. समय पर आवेदन करें और तैयारी शुरू कर दें.

Also Read: Bihar Sarkari Naukri: बिहार में लेवल-9 की नौकरी, ₹1.67 लाख तक सैलरी, 24 जून तक करें आवेदन

Also Read: DC For A Day: हिमाचल की बेटी ने रचा इतिहास, मंडी टॉपर अन्वी बनीं एक दिन की जिलाधिकारी

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version